नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट अभी भारत नहीं लौटी हैं. बुधवार को सीएएस ने उनके डिस्क्वालीफिकेशन पर अपने फैसला सुनाते हुए उनकी अपील को रद्द कर दिया. जिससे विनेश के मेडल के साथ ही पूरे भारत की एक और पदक की उम्मीद टूट गई थी. अब विनेश फोगाट ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने पेरिस ओलंपिक में मैच जीतने के बाद खुशी से रोते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें जीत के बाद उनके आंसू निकल पड़े थे. उस फोटो के साथ उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक में मशहूर सिंगर बी पराक का गाना लगया है. जो किस्मत के ऊपर लिखा गया है. जिसके कुछ लफ्ज हैं ईश्वर मेरी बारी में तू सोता रह गया, जिससे दिल टूटा ही रह गया. उनकी इस पोस्ट के बाद लोग उनकी वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
बता दें, 29 वर्षीय पहलवान को यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद शोपीस इवेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. वह क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थी. वह साक्षी मलिक के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली केवल दूसरी भारतीय महिला पहलवान बनने वाली थीं, लेकिन उनका यह मुकाबला नहीं हो पाया.
सेमीफाइनल में जीत के साथ, ऐसा लग रहा था कि विनेश फोगट का ओलंपिक पदक के लिए लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो जाएगा. वह अपने मुकाबलों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ीं, स्वर्ण पदक मैच में स्थान हासिल किया और उम्मीदें बढ़ गईं. हालांकि, सपना ज्यादा दिन नहीं चला, क्योंकि फाइनल से पहले सब कुछ टूट गया.