ETV Bharat / sports

डब्ल्यूपीएल: सजना ने अपने संघर्ष पर बोली दिल छू लेने वाली बात, मेघना ने मंधाना की तारीफ

डब्ल्यूपीएल 2024 में भारत की युवा प्लेयर्स जोरदार प्रदर्शन कर रहीं हैं. इस कड़ी में केरल की ऑलराउंडर सजना सजीवन और आंध्र प्रदेश की सब्बिनेनी मेघना का नाम शामिल है, जिन्होंने टूर्नामेंट के अब तक के 2 मैचों में जमकर सुर्खिया बटोरीं हैं.

सजना और मेघना
सजना और मेघना
author img

By IANS

Published : Feb 25, 2024, 5:43 PM IST

बेंगलुरु: भारतीय महिला क्रिकेट की नई बल्लेबाजी ऑलराउंडर सजना सजीवन इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सजीवन ने डब्ल्यूपीएल के अपने डेब्यू मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर चार विकेट से मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिला दी थी. इसके बाद से ही वो सुर्खियों में हैं. सजना सजीवन केरल के वायनाड के एक गांव मनन्थावडी के कुरिचिया जनजाति से आती हैं.

सजना सजीवन
सजना सजीवन

सजना ने अपनी क्रिकेट के शुरुआत पर डाला प्रकाश
उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब मैं पांच साल की थी, लेकिन मुझे महिला क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. यह एल्सम्मा शिक्षक ही थे जिन्होंने मुझे इसके बारे में सब कुछ बताया. उस समय मेरे पास क्रिकेट बैट नहीं था, इसलिए मैं नारियल की शाखा आदि के साथ खेलती थी'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'जब मुझे केरल के लिए खेलने के लिए चुना गया तो मुझे एक पेशेवर किटबैग मिला. हमारी पारिवारिक पृष्ठभूमि थोड़ी कमजोर थी इसलिए जब मैंने मैच खेला तो मुझे डीए, टीए और मैच फीस मिली. इससे हमारे परिवार को आर्थिक रूप सेथोड़ी मदद मिली. मेरी आदर्श हरमनप्रीत कौर हैं और वो भी मुंबई में हैं. इसलिए मैं यहां बहुत सी चीजें सीखना चाहती हूं. जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं मुंबई परिवार के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगी. मेरा सपना भारत के लिए खेलना है और डब्ल्यूपीएल मंच मुझे वहां तक पहुंचने में मदद कर सकता है'.

इसके बाद वो इंडिया ए टीम में शामलि हुई और अब डब्ल्यूपीएल 2024 में प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाना उनका सपान है. सजना आज एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी. मुंबई इंडियंस रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल 2024 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स से खेलेगी.

सब्बिनेनी मेघना
सब्बिनेनी मेघना

सब्बिनेनी मेघना ने की मंधाना की तारीफ
डब्ल्यूपीएल 2024 का दूसरा मैच यूपी वारियर्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था. इस मैच में सब्बिनेनी मेघना ने 44 गेंदों में 53 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. इस मैच के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि, 'स्मृति ने मुझे बताया कि यह पहली बार है जब मैं तीसरे नंबर पर जा रही हूं. मैं इन सभी वर्षों में एक शुरुआती बल्लेबाज थी. इसलिए वह मुझसे बस इतना कह रही थी, जितना हो सके पावरप्ले का उपयोग करो.

ये खबर भी पढ़ें : शोभना के दम पर बैंगलोर ने यूपी वारियर्स को रौंदा, आशा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

बेंगलुरु: भारतीय महिला क्रिकेट की नई बल्लेबाजी ऑलराउंडर सजना सजीवन इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सजीवन ने डब्ल्यूपीएल के अपने डेब्यू मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर चार विकेट से मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिला दी थी. इसके बाद से ही वो सुर्खियों में हैं. सजना सजीवन केरल के वायनाड के एक गांव मनन्थावडी के कुरिचिया जनजाति से आती हैं.

सजना सजीवन
सजना सजीवन

सजना ने अपनी क्रिकेट के शुरुआत पर डाला प्रकाश
उन्होंने अपने क्रिकेट खेलने के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब मैं पांच साल की थी, लेकिन मुझे महिला क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. यह एल्सम्मा शिक्षक ही थे जिन्होंने मुझे इसके बारे में सब कुछ बताया. उस समय मेरे पास क्रिकेट बैट नहीं था, इसलिए मैं नारियल की शाखा आदि के साथ खेलती थी'.

उन्होंने आगे कहा कि, 'जब मुझे केरल के लिए खेलने के लिए चुना गया तो मुझे एक पेशेवर किटबैग मिला. हमारी पारिवारिक पृष्ठभूमि थोड़ी कमजोर थी इसलिए जब मैंने मैच खेला तो मुझे डीए, टीए और मैच फीस मिली. इससे हमारे परिवार को आर्थिक रूप सेथोड़ी मदद मिली. मेरी आदर्श हरमनप्रीत कौर हैं और वो भी मुंबई में हैं. इसलिए मैं यहां बहुत सी चीजें सीखना चाहती हूं. जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं मुंबई परिवार के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगी. मेरा सपना भारत के लिए खेलना है और डब्ल्यूपीएल मंच मुझे वहां तक पहुंचने में मदद कर सकता है'.

इसके बाद वो इंडिया ए टीम में शामलि हुई और अब डब्ल्यूपीएल 2024 में प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाना उनका सपान है. सजना आज एक बार फिर एक्शन में नजर आएगी. मुंबई इंडियंस रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल 2024 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स से खेलेगी.

सब्बिनेनी मेघना
सब्बिनेनी मेघना

सब्बिनेनी मेघना ने की मंधाना की तारीफ
डब्ल्यूपीएल 2024 का दूसरा मैच यूपी वारियर्स पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ था. इस मैच में सब्बिनेनी मेघना ने 44 गेंदों में 53 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. इस मैच के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि, 'स्मृति ने मुझे बताया कि यह पहली बार है जब मैं तीसरे नंबर पर जा रही हूं. मैं इन सभी वर्षों में एक शुरुआती बल्लेबाज थी. इसलिए वह मुझसे बस इतना कह रही थी, जितना हो सके पावरप्ले का उपयोग करो.

ये खबर भी पढ़ें : शोभना के दम पर बैंगलोर ने यूपी वारियर्स को रौंदा, आशा ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.