नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बैटर ग्रेस हैरिस महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के लिए अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा रही है. उन्होंने शुक्रवार को गुजरात जायंट्स के साथ खेले गए मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना डब्ल्यूपीएल का तीसरा अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर का खिताब भी अपने नाम कर लिया. अब वो ऑरेंज कैप होल्डर्स की लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गई हैं. उन्होंने भारत और आरसीबी की स्टार बैटर स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है.
ग्रेस हैरिस के सिर सजा ऑरेंज कैप का ताज
ग्रेस हैरिस ने डब्ल्यूपीएल के 8वें मैच में गुजरात के खिलाफ अर्धशतक लगाया. ये उनके डब्ल्यूपीएल करियर का तीसरा अर्धशतक था. दो अर्धशतक उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में लगाए थे. वो दोनों अर्धशतक गुजरात की टीम के खिलाफ ही आए थे. इस मैच में हैरिस ने 33 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 181.81 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 60 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी. हैरिस 4 मैचों में 153 रन बना चुकी हैं.
- हैरिस 4 मैच में 153 रन बना चुकी हैं
- मंधाना 3 मैच में 130 रन बना चुकी हैं
मैच का हाल
इस मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रनों बनाए. गुजरात के लिए लिचफील्ड ने 35 और एश्ले गार्डनर ने 30 रनों का योगदान दिया. यूपी वॉरियर्स की टीम ने 143 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ग्रेस हैरिस के अलावा एलिसा हीली ने भी 33 रनों का योगदान दिया था.
ये खबर भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने क्रिकेट पर फोकस करने के लिए राजनीति छोड़ने का किया ऐलान |