ETV Bharat / sports

WPL 2024: आरसीबी को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में बनाई जगह - WPL 2024 DC vs RCB

महिला प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. आरसीबी की इस लीग में यह तीसरी हार थी. पढ़ें पूरी खबर......

आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 11, 2024, 6:28 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 6:37 AM IST

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली कैपियल्स ने जीत हासिल की. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को जीत के लिए अंतिम गेंद पर जब सिर्फ दो रनों की जरूरत थी, ऋचा घोष के संघर्ष भरी पारी खेलने के बाद वह 51 रन पर रन आउट हो गईं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने एक रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स के 36 गेंदों में 58 रन और ऐलिस कैप्सी के 32 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इस स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 12वें ओवर में 93 रन बना लिए थे. आरसीबी ने 12वें ओवर में 32 रन हासिल किए. एलिसे पेरी अर्धशतक बनाने के करीब पहुंचकर 49 रन पर आउट हो गईं.

आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन भी 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गईं. ऋचा घोष ने आरसीबी की तरफ से संघर्ष करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को जीत दिलाने में भरसक कोशिश की. अंतिम ओवर में ऋचा घोष ने पहली ही गेंद पर जेस जोनासेन की गेंद पर छक्का जड़ दिया. एक डॉट-बॉल के बाद दिशा दूसरा रन लेने और ऋचा घोष को स्ट्राइक देने की कोशिश के चलते रन आउट हो गईं. घोष ने चौथी गेंद पर दो रन बनाए और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

अंतिम गेंद पर बैंगलोर को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, मगर ऋचा जीत दिलाने में विफल रही. आरसीबी की तरफ से स्मृति मंधाना 5 रन बनाकर आउट हुई. उन्हें कैप्सी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. जेमिमाह रोड्रिग्स ने 26 गेंदों में आठ चौकों की मदद से अर्धशतक पारी खेली. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 26 रन देकर चार विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : चैम्पियंस ट्राफी 2025 के लिए बीसीसीआई से भागीदारी का आश्वासन चाहते हैं पीसीबी के नए अध्यक्ष नकवी

नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग में रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में दिल्ली कैपियल्स ने जीत हासिल की. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को जीत के लिए अंतिम गेंद पर जब सिर्फ दो रनों की जरूरत थी, ऋचा घोष के संघर्ष भरी पारी खेलने के बाद वह 51 रन पर रन आउट हो गईं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने एक रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स के 36 गेंदों में 58 रन और ऐलिस कैप्सी के 32 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इस स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 12वें ओवर में 93 रन बना लिए थे. आरसीबी ने 12वें ओवर में 32 रन हासिल किए. एलिसे पेरी अर्धशतक बनाने के करीब पहुंचकर 49 रन पर आउट हो गईं.

आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन भी 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गईं. ऋचा घोष ने आरसीबी की तरफ से संघर्ष करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को जीत दिलाने में भरसक कोशिश की. अंतिम ओवर में ऋचा घोष ने पहली ही गेंद पर जेस जोनासेन की गेंद पर छक्का जड़ दिया. एक डॉट-बॉल के बाद दिशा दूसरा रन लेने और ऋचा घोष को स्ट्राइक देने की कोशिश के चलते रन आउट हो गईं. घोष ने चौथी गेंद पर दो रन बनाए और फिर अगली गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

अंतिम गेंद पर बैंगलोर को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, मगर ऋचा जीत दिलाने में विफल रही. आरसीबी की तरफ से स्मृति मंधाना 5 रन बनाकर आउट हुई. उन्हें कैप्सी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. जेमिमाह रोड्रिग्स ने 26 गेंदों में आठ चौकों की मदद से अर्धशतक पारी खेली. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 26 रन देकर चार विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : चैम्पियंस ट्राफी 2025 के लिए बीसीसीआई से भागीदारी का आश्वासन चाहते हैं पीसीबी के नए अध्यक्ष नकवी
Last Updated : Mar 11, 2024, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.