बैंगलोर : महिला प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियन आरसीबी की टीम बैंगलोर पहुंची है, जहां टीम का जोरदार स्वागत किया गया. स्मृति मंधाना ने ट्रॉफी जीतने के बाद कंफर्म किया था कि वह ट्रॉफी के साथ बैंगलोर जाएंगे क्योंकि यह उनका घर है. आज मंगलवार को टीम ट्रॉफी के साथ खुश अंदाज में बैंगलोर पहुंची. टीम के सभी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आ रहे थे. उम्मीद है कि टीम आज भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से भी मुलाकात कर सकती है.
रविवार को खेले गए डब्ल्यूपीएल के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था. आरसीबी फ्रेंचाइजी के यह आईपीएल और डबल्यूपीएल के इतिहास में पहली ट्रॉफी है. आईपीएल में आरसीबी की टीम तीन बार फाइनल में पहुंची लेकिन ट्रॉफी हासिल करने में नाकामयाब रही. बैंगलोर के महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने के बाद फैंस को महिला टीम से काफी उम्मीद थी जिस पर वह खरी उतरी है.
जीत के बाद स्मृति मंधाना और टीम ने विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. आरसीबी की जीत पर फैंस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जमकर जश्न मनाया था. टीम ने भी मैदान पर जीत का जमकर जश्न मनाया सोफी डिवाइन ने जीत के बाद कहा था कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि हमने पुरुष टीम से पहले ट्रॉफी जीती है.
दिल्ली महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में लगातार फाइनल में पहुंची. मैग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली को दोनों बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.