दांबुला (श्रीलंका) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश के बीच यहां रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में महिला एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. भारत जहां रिकॉर्ड 8वीं बार खिताब की तलाश में है. वहीं, बांग्लादेश भी दूसरी बार एशियाई चैंपियन बनने के लिए दमखम दिखा रहा है. इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Bangladesh will bat first in Semi-Final 1️⃣
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2024
Can Murshida Khatun get going in the powerplay? 💪#WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory #INDWvBANW pic.twitter.com/qFSd2l0AgM
बांग्लादेश के जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना में गिरा, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में जरा भी संकोच नहीं किया. टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. विकेट अच्छा लग रहा है. हमने यहां 2 मैच खेले हैं, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी. हम खुलकर बल्लेबाजी करना चाहते हैं. हमें अपनी बल्लेबाजी इकाई पर काम करने की जरूरत है. अगर हम सामूहिक रूप से प्रदर्शन करते हैं, तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे'.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia will field first in the #SemiFinal against Bangladesh
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 26, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/JwoMEaSoyn#INDvBAN | #WomensAsiaCup2024 | #ACC pic.twitter.com/DOvhvpVxvE
पावरप्ले रहेगा महत्वपूर्ण: हरमनप्रीत कौर
वहीं, टॉस गंवाने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 'हमने अब तक बहुत बढ़िया क्रिकेट खेला है. आज भी हम खुद पर भरोसा करना चाहते हैं. पावरप्ले हमेशा महत्वपूर्ण होता है, चाहे आप पहले बल्लेबाजी कर रहे हों या फिर दूसरे. वे एक अच्छी टीम हैं, वे हमेशा अच्छा मुकाबला करते हैं. हमारे लिए, हमें इस बात पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है कि हमने अब तक कैसा प्रदर्शन किया है, उसे ही दोहराने की आवश्यकता है'.
A look at #TeamIndia's Playing XI for today 👌👌
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 26, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/JwoMEaSoyn#INDvBAN | #WomensAsiaCup2024 | #ACC | #SemiFinal pic.twitter.com/3fqqvRYT5l
भारत की प्लेइंग-11
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह
बांग्लादेश की प्लेइंग-11
दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर
Here are the lineups for the first Semis 💥#WomensAsiaCup2024 #ACC #HerStory #INDWvBANW pic.twitter.com/V1ttqeaLVa
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) July 26, 2024
बता दें कि, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल की विजेता टीम का फाइनल में मुकाबला आज शाम 7 बजे से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा.