नई दिल्ली: महिला एशिया कप 2024 के पांचवें मैच में आज यानि 21 जुलाई (रविवार) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम यूएई के साथ भिड़ने वाली है. ये मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे से श्रीलंका के रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर और यूएई की कप्तानी इशा ओझा करती हुई नजर आएंगी. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फैंस को देखने के लिए मिलेगी.
पिच रिपोर्ट
श्रीलंका के रांगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. लेकिन इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज भी फायदा उठा सकते हैं, पिच पर असमान उछाल के चलते गेंदबाजों को मदद मिलती है. इसके अलावा गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर्स भी एक्शन में आते हैं. यहां पर टीम इंडिया पहले बैटिंग करती है तो वो 140 से 150 तक का स्कोर खड़ा कर सकती है.
भारत महिला और यूएई महिला हेड टू हेड
भारत महिला क्रिकेट टीम और यूएई की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है, जिसमें भारत ने यूएई को हराकर बाजी मारी है. ऐसे में इस मैच में भारत का पलड़ा यूएई पर भारी नजर आ रहा है.
भारत की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
टीम इंडिया के लिए स्मृति मंधाना अहम खिलाड़ी साबित हो सकती हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मंधान ने 45 रनों की पारी खेली थी. उनके नाम पिछले 10 टी20 मैच में 290 रन दर्ज हैं. उनके अलावा हरमप्रीत कौर, शेफाली वर्मा भी टीम के लिए बल्ले से योगदान दे सकती हैं. गेंद के साथ पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा टीम के लिए असरदास साबित होंगी.
यूएई को कप्तान ईशा से होगी उम्मीद
यूएई के लिए उनकी कप्तान ईशा ओझा धमाल मचा सकती हैं. वो नेपाल के खिलाफ भले ही कमाल नहीं कर पाईं लेकिन भारत के खिलाफ धमाल मचाने को बेताब होंगी. ओझा ने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में 298 रन बनाए हैं. उनसे टीम को बहुत उम्मीद होंगी. भारत ने अपने पिछले मैच में 109 रनों का पिछा करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. अब यूएई को भारत से बचकर रहना होगा.
भारत और यूएई की संभावित प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, स्मृति मंधाना (उपकप्तान), ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, आशा शोभना, दयालन हेमलता.
यूएई : इशा ओझा (कप्तान), मेहक ठाकुर, ऋणीता रजीत, ऋतिका रजीत, ऋषिता एगोडगे, लावण्या केनी, ख़ुशी शर्मा, तीर्था सतीश, समायरा धरनीधरका, वैष्णवी महेश, हीना होतचंदानी.
ये खबर भी पढ़ें : सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर भारतीय टीम, बस यूएई को देनी होगी मात |