ETV Bharat / sports

गुयाना में दूसरे दिन अफ्रीकाई बल्लेबाजों ने दिखाया दम, मार्करम और काइल ने लगाए अर्धशतक - WI vs SA 2nd Test - WI VS SA 2ND TEST

WI vs SA 2nd Test: गुयाना में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने 239 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली.

Aiden Markram
ऐडन मार्करम (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 17, 2024, 7:52 AM IST

गुयाना: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीकी के बीच गुयाना में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच दूसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस मैच के पहले दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 17 विकेट गिर थे. अब दूसरे दिन गेंदबाज सिर्फ 8 विकेट ही अपने नाम कर पाए. इस मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी के बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिला.

दक्षिण अफ्रीकी ने वेस्टइंडीज पर बनाई बढ़त
इस मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पारी 97/7 से आगे शुरू की और टीम सिर्फ 144 रन ही जोड़ पाई और ऑलराउट हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी ने वेस्टइंडीज के ऊपर पहली पारी के आधार पर 16 रनों की बढ़त बना ली. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी ने वेस्टइंडीज के ऊपर 239 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

मार्कराम और काइल ने खेली अर्धशतकीय पारियां
इस मैच की दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए एडन मार्कराम ने 108 गेंदों में 6 चौकों के साथ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक काइल वेर्रेने ने भी अपना अर्धशतक पूरी कर लिया. उन्होंने 71 गेंदों में 7 चौकों के साथ 50 रन बना लिए हैं. वो इस समय क्रीज पर नाबाद मौजूद हैं. उनका साथ वियान मुल्डर 34 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के लिए अब तक दूसरी पारी में जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं.

इस मैच पर अब दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत हो गई है. अफ्रीकाई बल्लेबाज अपनी इस लीड को अगर 350 के पार पहुंचा लेते हैं तो उनके लिए वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइनअप को रोकना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : गुयाना में दिखा गेंदबाजों का दबदबा, पहले ही दिन गिरे 17 विकेट

गुयाना: वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीकी के बीच गुयाना में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ये मैच दूसरे ही दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस मैच के पहले दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 17 विकेट गिर थे. अब दूसरे दिन गेंदबाज सिर्फ 8 विकेट ही अपने नाम कर पाए. इस मैच के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीकी के बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिला.

दक्षिण अफ्रीकी ने वेस्टइंडीज पर बनाई बढ़त
इस मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी पारी 97/7 से आगे शुरू की और टीम सिर्फ 144 रन ही जोड़ पाई और ऑलराउट हो गई. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी ने वेस्टइंडीज के ऊपर पहली पारी के आधार पर 16 रनों की बढ़त बना ली. दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी ने दूसरी पारी में 5 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी ने वेस्टइंडीज के ऊपर 239 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है.

मार्कराम और काइल ने खेली अर्धशतकीय पारियां
इस मैच की दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने पहली पारी की तुलना में शानदार प्रदर्शन किया. टीम के लिए एडन मार्कराम ने 108 गेंदों में 6 चौकों के साथ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक काइल वेर्रेने ने भी अपना अर्धशतक पूरी कर लिया. उन्होंने 71 गेंदों में 7 चौकों के साथ 50 रन बना लिए हैं. वो इस समय क्रीज पर नाबाद मौजूद हैं. उनका साथ वियान मुल्डर 34 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद बने हुए हैं. वेस्टइंडीज के लिए अब तक दूसरी पारी में जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं.

इस मैच पर अब दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत हो गई है. अफ्रीकाई बल्लेबाज अपनी इस लीड को अगर 350 के पार पहुंचा लेते हैं तो उनके लिए वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइनअप को रोकना काफी ज्यादा आसान हो जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : गुयाना में दिखा गेंदबाजों का दबदबा, पहले ही दिन गिरे 17 विकेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.