नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं और बीसीसीआई के साथ उनका कार्यकाल जल्द खत्म होने वाला है. अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि उन्हें रिप्लेस करते हुए अगला बीसीसीआई सचिव कौन होगा ?
रविवार को एजीएम में हुई चर्चा
बेंगलुरु में रविवार को बीसीसीआई की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मौजूदा सचिव जय शाह से अनुरोध किया कि वह अपने उत्तराधिकारी को खोजने की प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि इस बदलाव को जल्द पूरा किया जा सके. हालांकि, बैठक में नए सचिव के बारे में बात करना एजीएम का एजेंडा या प्रमुख मुद्दा नहीं था, लेकिन फिर भी मौजूद लोगों ने इस पर खुलकर बात की.
Attended the Annual General Meeting of the BCCI with President Roger Binny and ICC President Jay Shah. Engaging discussions on key aspects took place in the presence of all the members. Excited to see the continued growth and success of Indian cricket. @BCCI @JayShah… pic.twitter.com/cAG7SZSRNt
— Adv. Ashish Shelar - ॲड. आशिष शेलार (@ShelarAshish) September 29, 2024
ये 4 नाम रेस में सबसे आगे
जानकारी के अनुसार, जय शाह नवंबर के आखिर में अपने पद से हट जाएंगे और 1 दिसंबर से 3 साल के लिए आईसीसी के अध्यक्ष पद को संभालेंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, 'यह एक अनुरोध था कि सभी चीज सही समय पर होनी चाहिए, जिससे हमें एक स्पष्ट विजन मिल सके. मौजूदा समय में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल इस पद के लिए दौड़ में शामिल हैं'.
एजीएम में क्या कुछ हुआ ?
एजीएम की प्राथमिकता आईसीसी बैठकों में भाग लेने के लिए भारत के दो प्रतिनिधियों का नामांकन था. वर्तमान में शाह आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि हैं और आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल का चीफ एक्जीक्यूटिव कमेटी में वही काम है. एजीएम ने सामान्य निकाय के सदस्यों को पदों के लिए जल्द से जल्द दो नामों की सिफारिश करने का काम सौंपा हैं.
एजीएम ने 2024-25 सीजन के लिए वार्षिक बजट को भी मंजूरी दे दी और सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक सोसायटी के रूप में बीसीसीआई की कानूनी स्थिति को बनाए रखने का संकल्प लिया.