पेरिस/कुरुक्षेत्र : भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल पेरिस ओलंपिक में अपनी बेहतरीन निशानेबाज़ी के दम पर 10 मीटर एयर राइफल महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने 631.5 अंक के साथ क्वालीफाई किया है. उनके इस उपलब्धि से कुरुक्षेत्र समेत पूरे हरियाणा में खुशी की लहर है. लोगों को उम्मीद है कि मनु भाकर के बाद हरियाणा की एक और बेटी मेडल पर निशाना साधने में जरूर कामयाब होगी और पूरे देश का नाम रौशन करेगी.
ओलंपिक में छा गए हरियाणा के धाकड़ : देखा जाए तो इस वक्त ओलंपिक में भारत से हरियाणा के खिलाड़ी छाए हुए हैं. पहले करनाल के बलराज पंवार ने रोइंग के पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना डाली. फिर झज्जर की मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज पर कब्जा करते हुए देश के लिए ओलंपिक में पहला मेडल जीता. अब पेरिस ओलंपिक के वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में रमिता जिंदल ने धाकड़ एंट्री मार ली है.
10 M AIR RIFLE WOMEN’S QUALIFICATION ROUND Results👇🏻
— SAI Media (@Media_SAI) July 28, 2024
Ramita Jindal shoots her way into the final with a score of 631.5, finishing 5th
Elavenil Valarivan finishes 10th with a score of 630.7
The top 8 progressed to the finals.
Let’s #Cheer4Bharat🥳 pic.twitter.com/OsNEGpdbBF
कौन हैं रमिता जिंदल ? : आपको बता दें कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा ब्लॉक से आने वाली लाडली रमिता जिंदल अकाउंट की छात्रा हैं. रमिता के पिता अरविंद जिंदल टैक्स एडवाइज़र हैं. साल 2016 में वे रमिता को शूटिंग रेंज लेकर गए थे जिसके बाद रमिता ने शूटिंग को ही अपनी जिंदगी बना डाली. रमिता के पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि रमिता ने आठ साल पहले शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी में शुरुआत की थी. उसके बाद उसने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रमिता ने राइफल हाथ में थामते हुए निशानेबाजी में पदकों की झड़ी लगा दी. 20 साल की रमिता ने अभ्यास के 15 दिन बाद ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निशानेबाजी चैंपियनशिप से मेडल जीतना शुरू कर दिया था.
निशानेबाज़ी को बना डाली जिंदगी : रमिता को निशानेबाजी से इस कदर लगाव है कि वो पिछले एक साल में एक भी दिन शूटिंग प्रैक्टिस से नहीं चूकी. रमिता की मां सोनिया ने बताया कि रमिता ने भोपाल में 20 से 27 मार्च तक आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में भी फोर्थ रैंक हासिल किया था. इसी तरह 2022 में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड कप में एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते थे. अजरबैजान में हुए सीनियर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते हुए टीम इवेंट में स्वर्ण पदक, अगस्त 2021 में पेरू की राजधानी लीमा में अंतरराष्ट्रीय जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2019- 20 में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक, खेलो इंडिया 2020 में कांस्य पदक जीता था.
29 जुलाई को मुकाबला : अभी तक की जानकारी के मुताबिक कुरुक्षेत्र की रमिता जिंदल अब इवेंट के फाइनल मुकाबले में 29 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे मैदान में उतरेगी. रमिता से भी सभी को मनु भाकर की तरह ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई
ये भी पढ़ें : कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा की बेटी की जीत के लिए हवन,ओलंपिक में रमिता जिंदल का गोल्ड पर लगेगा निशाना! माता-पिता को लाडली पर नाज