नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 कल से शुरू हो रहा है. अमेरिका और वेस्टइंडीज के संयुक्त रूप से मेजबानी वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कैरेबियाई की नजरें इतिहास रचने पर होंगी. वेस्टइंडीज 8 टी20 विश्व कप में से बार चैंपियन रहा है. इस बार उसका इरादा होगा कि वह अपनी मेजबानी में तीसरी बार चैंपियन बन रिकॉर्ड काययम करे.
अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज तीन बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने वाली पहली टीम होगी. वेस्टइंडीज ने पहली बार 2012 और दूसरी बार 2016 में खिताब जीता था. वेस्टइंडीज 2 जून को ओमान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
कैसा रहा था वेस्टइंडीज का सफर :-
- पहले मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 15 रन से रौंदा
- दूसरे मैच में वेस्टइंडीज श्रीलंका से 9 विकेट से हार गई थी.
- तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ टाई रहा था जिसकी वजह से वेस्टइंडीज सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया था.
- सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
- फाइनल में श्रीलंका को रौंदकर वेस्टइंडीज बना चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2012 फाइनल वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 136 रन बना पाई थी. जिसके जवाब में श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई थी. सुनील नरेन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके थे. - भारत का कैसा रहा था सफर
भारतीय टीम वर्ल्ड कप कप 2012 में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. भारत को 3 मैचों में से 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. भारत दोनों ग्रुप्स में टॉप-2 में भी शामिल नहीं हो पाई थी. वेस्टइंडीज पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टॉप 4 टीमें थी. - प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : शेन वाटसन
इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वाटसन अपने दमदार परफॉर्मेंस से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. स्टीव स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में 49.80 की औसत और 150.00 की इकॉनमी से 249 रन बनाए थे. स्टीव स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक और 72 सर्वश्रेष्ठ उच्च स्कोर बनाया था. इसके अलावा उन्होंने 11 विकेट भी झटके थे.