ETV Bharat / sports

WATCH: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने ही कप्तान केन विलियमसन को कराया आउट, देखिए ये हैरतअंगेज नजारा - Kane Williamson

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शून्य के स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. वो अपनी टीम के खिलाड़ी की गलती के चलते रन आउट हुए.

Kane Williamson
केन विलियमसन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान एक हैरतअंगेज नजारा मैदान पर देखने के लिए मिला. इस नजारे को देख मैदान पर मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए. दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमन शून्य के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं और उन्हें रन आउट कराने में उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग की गलती रही. विलियमसन इन दिनों काफी अच्छी लय में चल रहे हैं. ऐसे में उनका रन आउट होकर पवेलियन लौटना फैंस के लिए दुखद है.

यंग की गलती से आउट हुए विलियनसन
बता दें कि केन विलियमसन अपनी टीम के लिए हमेशा की तरह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड की पारी का 5वां ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे. उनके ओवर की अंतिम गेंद को विलियमसन खेलकर रन लेने के लिए दौड़ पड़े. बॉल मिडऑफ की ओर तेजी से जा रही थी और विलियमसन नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भाग रहे थे. ऐसे में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विल यंग रन लेने के दौरान अपने कप्तान से जाकर टकरा गए और इतने में मिडऑफ पर फील्डिंग कर रहे मार्नश लाबुशेन का डायरेक्ट हिट थ्रो विकेट पर जाकर लगा और विलयमसन यंग की गलती के चलते रन आउट होकर शून्य पर पवेलियन लौट गए.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन की 174 रनों की बेहतरीन पारी के चलते 383 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 179 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगाा पाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 13 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर जीत 217 रनों की हो चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हुए बाहर

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान एक हैरतअंगेज नजारा मैदान पर देखने के लिए मिला. इस नजारे को देख मैदान पर मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए. दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमन शून्य के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं और उन्हें रन आउट कराने में उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज विल यंग की गलती रही. विलियमसन इन दिनों काफी अच्छी लय में चल रहे हैं. ऐसे में उनका रन आउट होकर पवेलियन लौटना फैंस के लिए दुखद है.

यंग की गलती से आउट हुए विलियनसन
बता दें कि केन विलियमसन अपनी टीम के लिए हमेशा की तरह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूजीलैंड की पारी का 5वां ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे थे. उनके ओवर की अंतिम गेंद को विलियमसन खेलकर रन लेने के लिए दौड़ पड़े. बॉल मिडऑफ की ओर तेजी से जा रही थी और विलियमसन नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भाग रहे थे. ऐसे में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विल यंग रन लेने के दौरान अपने कप्तान से जाकर टकरा गए और इतने में मिडऑफ पर फील्डिंग कर रहे मार्नश लाबुशेन का डायरेक्ट हिट थ्रो विकेट पर जाकर लगा और विलयमसन यंग की गलती के चलते रन आउट होकर शून्य पर पवेलियन लौट गए.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन की 174 रनों की बेहतरीन पारी के चलते 383 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 179 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगाा पाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 13 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड पर जीत 217 रनों की हो चुकी है.

ये खबर भी पढ़ें : बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन हुए बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.