ETV Bharat / sports

मैदान के बाहर भी विराट कोहली का जलवा, इस लिस्ट में भी हासिल किया शीर्ष स्थान - Virat Kohli - VIRAT KOHLI

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का प्रसिद्धि में अब भी जलवा कायम है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह भारत के सबसे मशहूर स्पोर्टपर्सन हैं. इसके अलावा संन्यास के बाद भी एमएस धोनी इस लिस्ट में टॉप 3 लोगों में बने हुए हैं.

Virat kohli
विराट कोहली (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 22, 2024, 7:37 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार परफॉर्मेंस और व्यक्तित्व के चलते सभी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. किंग कोहली अपनी बैटिंग से लाखों लोगों के दिल को छू लेने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है. कोहली मैदान पर हमेशा नंबर-1 रहे हैं. लेकिन, अब मैदान के बाहर भी किंग कोहली का जलवा बरकरार है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली जून 2024 में भारत के सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं. प्रसिद्धि में वह न सिर्फ क्रिकेट बल्कि स्पोर्ट्स खिलाड़ियों से ऊपर हैं. विराट कोहली इस साल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके अलावा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

कोहली के अलावा सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में टॉप-3 में भी क्रिकेटर ही हैं. कोहली के बाद एमएस धोनी जून महीने में भारत के दूसरे सबसे मशहूर खिलाड़ी है. संन्यास के बाद भी एमएस धोनी के बादशाहत कायम है. हालांकि, आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी.

धोनी के बाद रोहित शर्मा जून महीने में भारत के तीसरे सबसे मशहूर प्लेयर हैं. रोहित शर्मा भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. इसके अलावा वह आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे भारतीय हैं. जिनकी कप्तानी में भारत ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

भारतीय टीम 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज की शुरुआत करने वाली है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : क्या 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित-विराट ? गौतम गंभीर ने दोनों को लेकर कही बड़ी बात

नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार परफॉर्मेंस और व्यक्तित्व के चलते सभी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. किंग कोहली अपनी बैटिंग से लाखों लोगों के दिल को छू लेने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है. कोहली मैदान पर हमेशा नंबर-1 रहे हैं. लेकिन, अब मैदान के बाहर भी किंग कोहली का जलवा बरकरार है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली जून 2024 में भारत के सबसे मशहूर खिलाड़ी हैं. प्रसिद्धि में वह न सिर्फ क्रिकेट बल्कि स्पोर्ट्स खिलाड़ियों से ऊपर हैं. विराट कोहली इस साल दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके अलावा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

कोहली के अलावा सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में टॉप-3 में भी क्रिकेटर ही हैं. कोहली के बाद एमएस धोनी जून महीने में भारत के दूसरे सबसे मशहूर खिलाड़ी है. संन्यास के बाद भी एमएस धोनी के बादशाहत कायम है. हालांकि, आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी.

धोनी के बाद रोहित शर्मा जून महीने में भारत के तीसरे सबसे मशहूर प्लेयर हैं. रोहित शर्मा भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. इसके अलावा वह आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले तीसरे भारतीय हैं. जिनकी कप्तानी में भारत ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

भारतीय टीम 27 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज की शुरुआत करने वाली है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें : क्या 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित-विराट ? गौतम गंभीर ने दोनों को लेकर कही बड़ी बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.