नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में विराट ने देशवासियों से उन सभी ओलंपिक एथलीटों का समर्थन करने का आग्रह किया जो आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. वीडियो में कोहली ने फैंस से एथलीटों का समर्थन करने के लिए उनके साथ जुड़ने के लिए कहा है. ये सभी एथलीट भारत के लिए 26 जुलाई से पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले हैं.
From dreams to medals.🏅
— Virat Kohli (@imVkohli) July 15, 2024
It's time to back our athletes as they step foot into Paris!✊🏼🇮🇳@IIS_Vijayanagar @StayWrogn #JaiHind #WeAreTeamIndia #Paris2024 #RoadToParis2024 #StayWrogn pic.twitter.com/pbi7TYWjsN
विराट ने भारतयी एथलीटों के लिए मांग समर्थन
इस वीडियो में कोहली कहते हैं, 'इंडिया, भारत और हिंदुस्तान, एक समय था जब दुनिया भारत को सिर्फ सपेरों और हाथियों की भूमि के रूप में ही सोचती थी. समय के साथ यह बदल गया है. आज हम दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र, एक ग्लोबल टेक हब के रूप में जाने जाते हैं. हम क्रिकेट और बॉलीवुड, स्टार्ट-अप यूनिकॉर्न और दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए जाने जाते हैं. तो, इस महान राष्ट्र के लिए अगली बड़ी चीज़ क्या है? वो है मोर गोल्ड, मोर सिल्वर और मोर ब्रॉन्ज होगा'.
कोहली ने आगे कहा, 'हमारे भाई-बहन पदकों की भूख से पेरिस जा रहे हैं। हममें से एक अरब लोग उन्हें नर्वस और उत्साहित देखेंगे, क्योंकि हमारे एथलीट ट्रैक और फील्ड और कोर्ट और रिंग में कदम रखेंगे. भारत के हर मोहल्ले, हर कोने में 'भारत, भारत, भारत' के नारे गूंजेंगे. मेरे साथ मिलकर उनके चेहरे को याद करें, जब वे गर्व के साथ तिरंगा लहराने के दृढ़ संकल्प के साथ पोडियम के करीब पहुंचेंगे. इस वीडियो के अंत में कोहली जय हिंद और गुड लक इंडिया बोलते हुए सुनाई देते हैं'.
इसके बाद ने फैंस से कहा कि वो भारत के 118 खिलाड़ियों के समूह का समर्थन करें. जो टोक्यो में पिछले खेलों में हासिल किए गए सात पदकों के देश के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेहतर बनाने का लक्ष्य रखेंगे. भारत की पदक की उम्मीदें शूटिंग, बैडमिंटन, कुश्ती और मुक्केबाजी पर टिकी होंगी.
ये खबर भी पढ़ें : बेसिक नियमों के साथ जानें ओलंपिक में रोइंग का इतिहास, भारत को पेरिस में बलराज पंवार से मेडल की आस |