नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम एक बड़ी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरते ही स्टार क्रिकेटर ने यह कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. विराट सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
दरअसल विराट कोहली गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 टेस्ट, 49 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं. इसके साथ ही वो दुनिया के दूसरे ऐसे क्रिकेट बने गए हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेले हैं.
100 matches, countless memories – @imVkohli's journey against Australia reaches a new milestone!#AUSvINDOnStar 3rd Test 👉 SAT, 14th DEC, 5:20 AM onwards on Star Sports! pic.twitter.com/PdY5wkmiQA
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 14, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही 100 या उससे अधिक मैच खेले हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन फॉर्मेट मिलाकर कुल 110 मैच खेले हैं. अभी भी सचिन कंगारुओं के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हुए हैं, जबकि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले भारत के और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
विराट ऐसा करने वाले बने चौथे खिलाड़ी
इसके साथ ही विराट कोहली किसी एक देश के खिलाफ 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ये कारनामा कर चुके हैं. सचिन, जयवर्धने और जयसूर्या तीनों खिलाड़ी दो देशों के खिलाफ 100 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं.
एक देश के खिलाफ सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- मैच - 110 : सचिन तेंदुलकर (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया
- मैच - 110 : महेला जयवर्धने (श्रीलंका) बनाम भारत
- मैच - 109 : सचिन तेंदुलकर (भारत) बनाम श्रीलंका
- मैच - 105 : सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) बनाम पाकिस्तान
- मैच - 103 : सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) बनाम भारत
- मैच - 103 : महेला जयवर्धने (श्रीलंका) बनाम पाकिस्तान
- मैच - 100 : विराट कोहली ( भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया