नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट बल्ले के साथ गदर मचाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कोहली अपने गोली शॉट से दीवार में भी छेद कर दिया. दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सिंतबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. उससे पहले भारतीय टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रही है.
Virat Kohli practicing six hitting in the practice session at Chepauk.🔥 (Jio Cinema).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 15, 2024
- The GOAT is Coming to Roar..!!!! 🐐 pic.twitter.com/6miG7NdBED
विराट कोहली ने छक्के से दीवार तोड़ी
विराट कोहली का ये वीडियो इसी अभ्यास सत्र का हिस्सा है, जहां पर विराट गेंदबाजों के सामने अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान वो जबरदस्त शॉट लगा रहे हैं. उनके शॉट छक्के-चौकों के लिए जा रहे हैं. विराट ने इस वीडियों में एक शानदरा शॉट लगाया, जिससे ड्रेसिंग रूम के पास वाली दीवार में छेद हो गया. इस वीडियो को एक फैन ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है. कोहली ने दीवार को तोड़ दिया.
Bro casually broke Chepauk’s wall 🥵 pic.twitter.com/ipRMxS2GGx
— 𝘿𝙞𝙡𝙞𝙥𝙑𝙆18 (@Vk18xCr7) September 15, 2024
विराट पर फैंस ने लुटाया प्यार
विराट कोहली के कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस तस्वीरों में विराट अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी फैन फॉलोइंग लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. विराट इस सीरीज से लंबे समय के बाद वापसी करने वाले हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. अब वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे. विराट को पास इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
Virat Kohli came himself to giving autographs and pictures to fans after practice session at Chepauk.👌
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 15, 2024
- King Kohli is always there for fans..!!!! 🐐 pic.twitter.com/eumzc60lFz