ETV Bharat / sports

विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी, 15 गेंद में 4 बार आउट, जानिए किस गेंदबाज ने उड़ाए होश ? - Virat Kohli bad Form - VIRAT KOHLI BAD FORM

IND vs BAN 2nd Test : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कानपुर में नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए काफी संघर्ष किया. विराट को इस गेंदबाज ने 15 गेंद में 4 बार आउट कर उनके होश उड़ा दिए. इसके बाद विराट ने प्रैक्टिस बंद कर दी. पढे़ं पूरी खबर.

virat kohli
विराट कोहली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 26, 2024, 1:23 PM IST

कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म का असर नेट प्रैक्टिस तक में देखने को मिला है. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान कोहली ने बहुत खराब प्रदर्शन किया. वह सिर्फ 6 और 17 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में तेज गेंदबाज हसन महमूद ने उन्हें आउट किया. फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने उनका विकेट लिया.

बुमराह ने 15 गेंद में 4 बार किया आउट
अब कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में सभी की निगाहें इस बल्लेबाज पर हैं कि वह वापसी करते हैं या नहीं. लेकिन मैच से पहले नेट्स पर उन्हें बड़ा झटका लगा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने नेट्स में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 15 गेंदों का सामना किया और वह 4 बार आउट हुए. पहली 3 गेंद का सामना करने के बाद बुमराह की चौथी गेंद उनके पैड पर लगी और बुमराह ने चिल्लाते हुए कहा 'सामने लगा है', जिसे कोहली ने स्वीकार किया.

दो गेंद बाद, कोहली अपने ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद का पीछा करते हुए बाहरी किनारा खा गए और तेज गेंदबाज द्वारा अपनी लाइन को मिडिल और लेग स्टंप पर शिफ्ट करने के कारण लगातार दो बार उन्हें चकमा दिया गया. बुमराह ने कहा, 'आखिरी वाला तो शॉर्ट लेग का कैच था'.

स्पिनरों के खिलाफ किया संघर्ष
इसके बाद कोहली दूसरे नेट पर चले गए जहां स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ. कोहली ने जडेजा को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन इनसाइड-आउट शॉट खेलने के प्रयास में स्टार बल्लेबाज 3 बार गेंद को पूरी तरह से चूक गए. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि इससे कोहली 'उत्तेजित' हो गए.

अक्षर पटेल ने किया क्लीन बोल्ड
हालांकि, चीजें और खराब तब हो गईं क्योंकि अक्षर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया, जिनकी गेंद पूरी तरह से उनके डिफेंस को भेद गई. यह आखिरी गेंद थी जिसे कोहली ने नेट पर खेला. फिर इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को मौका दिया. नेट्स पर विराट का असफल होना फैंस के लिए एक बुरी खबर है. अब देखना यह होगा कि वह शुक्रवार से शुरू होने वाले कानपुर टेस्ट में अपने बल्ले से कमाल कर पाते हैं या नहीं.

ये भी पढे़ं :-

कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म का असर नेट प्रैक्टिस तक में देखने को मिला है. चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान कोहली ने बहुत खराब प्रदर्शन किया. वह सिर्फ 6 और 17 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में तेज गेंदबाज हसन महमूद ने उन्हें आउट किया. फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने उनका विकेट लिया.

बुमराह ने 15 गेंद में 4 बार किया आउट
अब कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में सभी की निगाहें इस बल्लेबाज पर हैं कि वह वापसी करते हैं या नहीं. लेकिन मैच से पहले नेट्स पर उन्हें बड़ा झटका लगा है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, विराट ने नेट्स में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 15 गेंदों का सामना किया और वह 4 बार आउट हुए. पहली 3 गेंद का सामना करने के बाद बुमराह की चौथी गेंद उनके पैड पर लगी और बुमराह ने चिल्लाते हुए कहा 'सामने लगा है', जिसे कोहली ने स्वीकार किया.

दो गेंद बाद, कोहली अपने ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंद का पीछा करते हुए बाहरी किनारा खा गए और तेज गेंदबाज द्वारा अपनी लाइन को मिडिल और लेग स्टंप पर शिफ्ट करने के कारण लगातार दो बार उन्हें चकमा दिया गया. बुमराह ने कहा, 'आखिरी वाला तो शॉर्ट लेग का कैच था'.

स्पिनरों के खिलाफ किया संघर्ष
इसके बाद कोहली दूसरे नेट पर चले गए जहां स्पिन तिकड़ी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ. कोहली ने जडेजा को चुनौती देने की कोशिश की, लेकिन इनसाइड-आउट शॉट खेलने के प्रयास में स्टार बल्लेबाज 3 बार गेंद को पूरी तरह से चूक गए. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि इससे कोहली 'उत्तेजित' हो गए.

अक्षर पटेल ने किया क्लीन बोल्ड
हालांकि, चीजें और खराब तब हो गईं क्योंकि अक्षर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया, जिनकी गेंद पूरी तरह से उनके डिफेंस को भेद गई. यह आखिरी गेंद थी जिसे कोहली ने नेट पर खेला. फिर इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल को मौका दिया. नेट्स पर विराट का असफल होना फैंस के लिए एक बुरी खबर है. अब देखना यह होगा कि वह शुक्रवार से शुरू होने वाले कानपुर टेस्ट में अपने बल्ले से कमाल कर पाते हैं या नहीं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.