ETV Bharat / sports

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली के वो 5 बड़े रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल है - VIRAT KOHLI BIRTHDAY

विराट कोहली मंगलवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाएंगे. उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

Virat Kohli
विराट कोहली (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 4, 2024, 7:55 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार यानी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार है.

इसके साथ ही वो विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर भी हैं. विराट के चाहने वाले देश और दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं. विराट को उनके फैंस किंग कोहली के नाम से भी पुकारते हैं. उनका कवर ड्राइव विश्व क्रिकेट में काफी फेमस है.

मंगलवार को विराट कोहली 36 साल के हो जाएंगे हैं. उनका जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने शुरुआत क्रिकेट दिल्ली में अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से सीखा है. उन्होंने भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू वनडे क्रिकेट से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के साथ (IANS Photo)

विराट ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. अब उनके दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) भी है. हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनके 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

विराट कोहली के बड़े 5 रिकॉर्ड्स

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर
विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. विराट ने 205 पारियों में ये मुकाम अपने नाम किया. जबकि सचिन ने 259 पारियों में 10,000 रन पूरे किए हैं.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

एक मैच में शतक और शून्य पर आउट
विराट कोहली साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में बतौर कप्तान पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे. इसके बाद दूसरी पारी में विराट ने शतक लगाकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एक ही मैच में शतक लगाने और शून्य पर आउट होने वाले वो पहले कप्तान है.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए 27 बार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा कुल 17 बार किया है.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

बिना बॉल डाले चटकाया विकेट
विराट कोहली ने साल 2011 में बिना लीगल बॉल डाले ही विकेट अपने नाम कर लिया था. कोहली ने वाइड बॉल डाली और महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के पूर्व बैटर केविन पीटरसन को स्टंप आउट कर दिया था. पीटरसन कोहली को आगे बढ़कर शॉट लगाना चाहते थे.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
इस समय विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. विराट ने 35 मैचों की 33 पारियों में 15 अर्धशतकों के साथ 1292 रन बनाए हैं, जो अब तक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा है. वो 111 चौके और 35 छक्के भी लगा चुके हैं. विराट ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे 319 रन बनाए थे.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह के आईसीसी चैयरमैन का पद संभालने के बाद कौन बनेगा बीसीसीआई सचिव, नाम का हुआ खुलासा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मंगलवार यानी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शुमार है.

इसके साथ ही वो विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर भी हैं. विराट के चाहने वाले देश और दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं. विराट को उनके फैंस किंग कोहली के नाम से भी पुकारते हैं. उनका कवर ड्राइव विश्व क्रिकेट में काफी फेमस है.

मंगलवार को विराट कोहली 36 साल के हो जाएंगे हैं. उनका जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने शुरुआत क्रिकेट दिल्ली में अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से सीखा है. उन्होंने भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू वनडे क्रिकेट से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के साथ (IANS Photo)

विराट ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी. अब उनके दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) भी है. हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनके 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.

विराट कोहली के बड़े 5 रिकॉर्ड्स

सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर
विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. विराट ने 205 पारियों में ये मुकाम अपने नाम किया. जबकि सचिन ने 259 पारियों में 10,000 रन पूरे किए हैं.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

एक मैच में शतक और शून्य पर आउट
विराट कोहली साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में बतौर कप्तान पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे. इसके बाद दूसरी पारी में विराट ने शतक लगाकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एक ही मैच में शतक लगाने और शून्य पर आउट होने वाले वो पहले कप्तान है.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए 27 बार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है, जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा कुल 17 बार किया है.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

बिना बॉल डाले चटकाया विकेट
विराट कोहली ने साल 2011 में बिना लीगल बॉल डाले ही विकेट अपने नाम कर लिया था. कोहली ने वाइड बॉल डाली और महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के पूर्व बैटर केविन पीटरसन को स्टंप आउट कर दिया था. पीटरसन कोहली को आगे बढ़कर शॉट लगाना चाहते थे.

Virat Kohli 36th Birthday
विराट कोहली (IANS Photo)

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
इस समय विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. विराट ने 35 मैचों की 33 पारियों में 15 अर्धशतकों के साथ 1292 रन बनाए हैं, जो अब तक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा है. वो 111 चौके और 35 छक्के भी लगा चुके हैं. विराट ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में सबसे 319 रन बनाए थे.

ये खबर भी पढ़ें : जय शाह के आईसीसी चैयरमैन का पद संभालने के बाद कौन बनेगा बीसीसीआई सचिव, नाम का हुआ खुलासा
Last Updated : Nov 4, 2024, 10:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.