नई दिल्ली : भारत ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया. भारतीय फैंस इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना ही रहे थे कि फाइनल में टीम के लिए संकटमोचन रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
विराट ने टी20I से लिया संन्यास
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने विश्व विजेता बनते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. विराट ने फाइनल के बाद कहा, यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम वह कप उठाना चाहते थे.
VIRAT KOHLI HAS RETIRED FROM T20I CRICKET. 🥹
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 29, 2024
- Thank you for everything, King. ❤️ pic.twitter.com/2PBqgOeDSd
अगली पीढ़ी को खेल को आगे ले जाने का समय
विराट ने आगे कहा, 'ऐसा कुछ नहीं जिसे मैं हारने पर भी घोषित करने वाला था. अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने और चमत्कार करने का समय है जैसा कि हमने उन्हें आईपीएल में करते देखा है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे और इस टीम को यहां से और आगे ले जाएंगे. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमें लंबा समय हो गया था. लेकिन आज हमने कर दिखाया'.
VIRAT KOHLI IN TEARS WITH INDIAN FLAG. 😭 pic.twitter.com/J1IMRzIzjI
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 29, 2024
विराट कोहली का टी20I करियर
टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2010 में पदार्पण करने वाले विराट कोहली ने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कोहली ने 117 पारियों में 48.69 के औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक बनाए हैं.
Virat Kohli handing over the trophy to Rahul Dravid. Another great moment! pic.twitter.com/XEx1pHQqTP
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) June 29, 2024