ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20I से संन्यास का किया ऐलान - Virat Kohli T20I Retirement - VIRAT KOHLI T20I RETIREMENT

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद फैंस को बड़ा झटका देते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. पढे़ं पूरी खबर.

VIRAT KOHLI
विराट कोहली (ANI Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 12:49 AM IST

Updated : Jun 30, 2024, 10:36 AM IST

नई दिल्ली : भारत ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया. भारतीय फैंस इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना ही रहे थे कि फाइनल में टीम के लिए संकटमोचन रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया.

विराट ने टी20I से लिया संन्यास
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने विश्व विजेता बनते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. विराट ने फाइनल के बाद कहा, यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम वह कप उठाना चाहते थे.

अगली पीढ़ी को खेल को आगे ले जाने का समय
विराट ने आगे कहा, 'ऐसा कुछ नहीं जिसे मैं हारने पर भी घोषित करने वाला था. अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने और चमत्कार करने का समय है जैसा कि हमने उन्हें आईपीएल में करते देखा है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे और इस टीम को यहां से और आगे ले जाएंगे. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमें लंबा समय हो गया था. लेकिन आज हमने कर दिखाया'.

विराट कोहली का टी20I करियर
टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2010 में पदार्पण करने वाले विराट कोहली ने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कोहली ने 117 पारियों में 48.69 के औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत ने बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया. भारतीय फैंस इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना ही रहे थे कि फाइनल में टीम के लिए संकटमोचन रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने फैंस को बड़ा झटका दे दिया.

विराट ने टी20I से लिया संन्यास
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने विराट कोहली ने विश्व विजेता बनते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. विराट ने फाइनल के बाद कहा, यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप था, यह वही है जो हम हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है. यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम वह कप उठाना चाहते थे.

अगली पीढ़ी को खेल को आगे ले जाने का समय
विराट ने आगे कहा, 'ऐसा कुछ नहीं जिसे मैं हारने पर भी घोषित करने वाला था. अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने और चमत्कार करने का समय है जैसा कि हमने उन्हें आईपीएल में करते देखा है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे झंडा ऊंचा लहराते रहेंगे और इस टीम को यहां से और आगे ले जाएंगे. आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमें लंबा समय हो गया था. लेकिन आज हमने कर दिखाया'.

विराट कोहली का टी20I करियर
टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2010 में पदार्पण करने वाले विराट कोहली ने 125 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कोहली ने 117 पारियों में 48.69 के औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक बनाए हैं.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 30, 2024, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.