नई दिल्ली : भारतीय पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट आजकल चुनावी अखाड़े में अपनी किस्मत अजमा रही हैं. विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलैना सीट से चुनाव लड़ रही है. पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन के कारण अयोग्य घोषित होने के बाद से ही खबरों की हिस्सा बनी हुई है. अब विनेश ने पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद पीएम मोदी की कॉल का खुलासा किया है.
लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू में विनेश ने बताया कि, उनके अयोग्य घोषित होने के बाद पीएम मोदी ने उनको कॉल किया था लेकिन मैंने मना कर दिया था. इस सवाल के जवाब में कि आपने फोन नहीं रिसीव किया? उन्होंने जवाब दिया कि, पेरिस में जो भारत के अधिकारी थे उन पर फोन आया था.
विनेश ने आगे बताया कि, अधिकारी ने मुझे आकर कहा, पीएम मोदी आपसे बात करना चाहते हैं, तो मैंने कहा ठीक है. उसके बाद उन्होंने आगे उन्होंने मेरे सामने शर्त रखी कि आपके कोई साथ में नहीं रहेगा. हमारी टीम रहेगी कोई एक आदमी वीडियो शूट करेगा और एक बात कराएगा. उसके बाद उन्होंने कहा, मैंने मना कर दिया.
विनेश ने आगे बताया कि, मैंने अधिकारियों से कहा मैं अपने इमोशन का सोशल मीडिया पर मजाक नहीं बनवा सकती. अगर पीएम को सच में सहानुभूति है तो वह बिना वीडियो रिकॉर्डिंग के मुझसे बात कर सकते हैं. मैं बहुत धन्यवाद रहूंगी, विनेश ने आगे कहा, शायद उनको पता है जिस दिन भी उनकी विनेश से बात हुई वह दो साल का हिसाब मांगेगी.
इसके अलावा उन्होंने जंतर मंतर के दौरान संघर्ष पर भी बात की. उन्होंने आगे कहा कि, हमने एक समय पर देश को छोड़ने का मन बना लिया था कि इस देश को छोड़कर जाना है, हम जाने के लिए तैयार थे. प्रमात्मा कईं बार कुछ लोगों से आपको मिला देता है कि वह आपको दो शब्दो में वह हिम्मद दे देता है जो कोई नहीं दे सकता.
उन्होंने आगे बताया कि उस टाइम हम प्रियंका गांधी से मिले थे. उन्होंने हमें अपने पिता का किस्सा सुनाकर हमें सोचने पर मजबूर कर दिया था. विनेश ने बताया कि, प्रिंयका गांधी ने उन्हें बताया जब उनके पिता राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी तब उन्होंने देश छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन लोगों का प्यार देखकर उन्हें लगा कि देश बहुत प्यार कर रहा है कुछ लोगों की वजह से देश नहीं छोड़ा जा सकता.