ETV Bharat / sports

सौरभ रावत ने 97 रनों की तूफानी पारी खेल मचाया गदर, हरिद्वार ने पहले मैच में देहरादून को 4 विकेट से दी मात - Uttarakhand Premier League 2024

Uttarakhand Premier League 2024 : रविवार को शुरू हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच में हरिद्वार की टीम से खेल रहे हल्द्वानी के सौरभ रावत की शानदार पारी ने UPL के उद्घाटन मैच में धूम मचाई और सौरभ रावत की शानदार पारी की बदौलत हरिद्वार स्प्रिंग एलमास ने देहरादून वॉरियर्स को हराकर जीत दर्ज की. पढ़िए पूरी खबर...

Uttarakhand Premier League 2024
उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 16, 2024, 9:24 AM IST

नई दिल्ली: हरिद्वार स्प्रिंग एलमास ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच में देहरादून वॉरियर्स को रोमांचक अंदाज में 4 विकेट से हरा दिया. सौरभ रावत ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दम पर टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच को अविस्मरणीय बना दिया. इस मैच में पहले खेलते हुए देहरादून वॉरियर्स ने 20 ओवर में 176 रनों बनाए. हरिद्वार स्प्रिंग एलमास ने सौरभ रावत तूफानी पारी के चलते मैच को 19.2 ओवर में 179 रन बनाकर जीत लिया.

सौरभ रावत ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (ETV Bharat)

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार की टीम सातवें ओवर में 40/5 पर संघर्ष कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि मैच एकतरफा हो जाएगा. लेकिन सौरभ रावत ने अपनी धमाकेदार 49 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी से मैच का रुख पलट दिया. सौरभ ने 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपनी टीम की बल्लेबाजी को एक नई दिशा दी और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.

हरिद्वार स्प्रिंग एलमास की शुरुआत खराब रही. उनकी पारी को पहले दीपक कुमार के डबल-विकेट ओवर ने हिला दिया और फिर अभय नेगी के एक और डबल-विकेट ओवर ने टीम की हालत और खराब कर दी. पावरप्ले के अंत तक टीम 39/4 पर थी और सातवें ओवर की शुरुआत में एक और विकेट खो दिया, जिसमें नेगी ने एक और विकेट लिया.

हरिद्वार के सौरभ रावत (नंबर 5) और सौरव चौहान (नंबर 7) ने टीम को 81 रनों की साझेदारी के साथ संकट से बाहर निकाला. जहां सौरव चौहान ने पारी को संभाला, वहीं सौरभ रावत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. 17वें ओवर में देहरादून वॉरियर्स ने सौरव चौहान का महत्वपूर्ण विकेट चटका दिया, जिन्होंने 28 गेंदों में 26 रन बनाए. उस समय स्प्रिंग एलमास को 22 गेंदों में 56 रनों की जरूरत थी. इस मैच में मैन ऑफ द मैच सौरभ रावत बने.

इससे पहले हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के कप्तान रविकुमार समर्थ का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. लेफ्ट-आर्म पेसर प्रशांत भाटी ने वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज वैभव भट्ट को तीन गेंदों में डक पर आउट कर UPL का पहला विकेट लिया. यह सफलता मिलते ही गिरीश रतूरी ने नंबर 3 बल्लेबाज आंजनेय सूर्यवंशी को बिना कोई रन बनाए पवेलियन भेज दिया.

ऐसे में दो ओवरों में 13/2 की स्थिति के बाद, सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत ने अपनी टीम को संभाला. उन्होंने रतूरी के अगले ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर टीम का मोमेंटम बदल दिया. संस्कार ने 200 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पावरप्ले के बाद 18 गेंदों में 36 रन बनाए और टीम का स्कोर 58/2 कर दिया. सातवें ओवर में स्पिन गेंदबाजी ने वॉरियर्स की पारी की रफ्तार रोक दी, जब लेफ्ट-आर्म स्पिनर हरमन सिंह ने संस्कार रावत को (21 गेंदों में 37 रन) आउट कर दिया.

इसके बाद वॉरियर्स के कप्तान आदित्य तारे मैदान पर आए, जो अपने अनुभव के दम पर एक छोर संभाले रहे. हालांकि, टीम लगातार विकेट गंवाती रही. तारे ने अंत में 41 गेंदों में 73 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उन्होंने अंत में नंबर 9 बल्लेबाज हिमांशु बिष्ट के साथ 40 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गिरीश रतूरी हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के लिए 31 रन देकर 3 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे.

सोमवार को डबल हेडर में हरिद्वार स्प्रिंग एलमास फिर से मैदान में होगी और उनका मुकाबला पिथौरागढ़ हरिकेंस से शाम 3 बजे पर होगा. वहीं देहरादून वॉरियर्स नैनिताल एसजी पाइपर्स के खिलाफ शाम 7:30 बजे पर अपनी किस्मत आजमाएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी में मनोज तिवारी ने लगाये चार चांद, क्रिकेट को लेकर दिया खास संदेश

नई दिल्ली: हरिद्वार स्प्रिंग एलमास ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच में देहरादून वॉरियर्स को रोमांचक अंदाज में 4 विकेट से हरा दिया. सौरभ रावत ने अपनी ऐतिहासिक पारी के दम पर टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच को अविस्मरणीय बना दिया. इस मैच में पहले खेलते हुए देहरादून वॉरियर्स ने 20 ओवर में 176 रनों बनाए. हरिद्वार स्प्रिंग एलमास ने सौरभ रावत तूफानी पारी के चलते मैच को 19.2 ओवर में 179 रन बनाकर जीत लिया.

सौरभ रावत ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (ETV Bharat)

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार की टीम सातवें ओवर में 40/5 पर संघर्ष कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि मैच एकतरफा हो जाएगा. लेकिन सौरभ रावत ने अपनी धमाकेदार 49 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी से मैच का रुख पलट दिया. सौरभ ने 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपनी टीम की बल्लेबाजी को एक नई दिशा दी और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला.

हरिद्वार स्प्रिंग एलमास की शुरुआत खराब रही. उनकी पारी को पहले दीपक कुमार के डबल-विकेट ओवर ने हिला दिया और फिर अभय नेगी के एक और डबल-विकेट ओवर ने टीम की हालत और खराब कर दी. पावरप्ले के अंत तक टीम 39/4 पर थी और सातवें ओवर की शुरुआत में एक और विकेट खो दिया, जिसमें नेगी ने एक और विकेट लिया.

हरिद्वार के सौरभ रावत (नंबर 5) और सौरव चौहान (नंबर 7) ने टीम को 81 रनों की साझेदारी के साथ संकट से बाहर निकाला. जहां सौरव चौहान ने पारी को संभाला, वहीं सौरभ रावत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. 17वें ओवर में देहरादून वॉरियर्स ने सौरव चौहान का महत्वपूर्ण विकेट चटका दिया, जिन्होंने 28 गेंदों में 26 रन बनाए. उस समय स्प्रिंग एलमास को 22 गेंदों में 56 रनों की जरूरत थी. इस मैच में मैन ऑफ द मैच सौरभ रावत बने.

इससे पहले हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के कप्तान रविकुमार समर्थ का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ. लेफ्ट-आर्म पेसर प्रशांत भाटी ने वॉरियर्स के सलामी बल्लेबाज वैभव भट्ट को तीन गेंदों में डक पर आउट कर UPL का पहला विकेट लिया. यह सफलता मिलते ही गिरीश रतूरी ने नंबर 3 बल्लेबाज आंजनेय सूर्यवंशी को बिना कोई रन बनाए पवेलियन भेज दिया.

ऐसे में दो ओवरों में 13/2 की स्थिति के बाद, सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत ने अपनी टीम को संभाला. उन्होंने रतूरी के अगले ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर टीम का मोमेंटम बदल दिया. संस्कार ने 200 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए पावरप्ले के बाद 18 गेंदों में 36 रन बनाए और टीम का स्कोर 58/2 कर दिया. सातवें ओवर में स्पिन गेंदबाजी ने वॉरियर्स की पारी की रफ्तार रोक दी, जब लेफ्ट-आर्म स्पिनर हरमन सिंह ने संस्कार रावत को (21 गेंदों में 37 रन) आउट कर दिया.

इसके बाद वॉरियर्स के कप्तान आदित्य तारे मैदान पर आए, जो अपने अनुभव के दम पर एक छोर संभाले रहे. हालांकि, टीम लगातार विकेट गंवाती रही. तारे ने अंत में 41 गेंदों में 73 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उन्होंने अंत में नंबर 9 बल्लेबाज हिमांशु बिष्ट के साथ 40 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. गिरीश रतूरी हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के लिए 31 रन देकर 3 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे.

सोमवार को डबल हेडर में हरिद्वार स्प्रिंग एलमास फिर से मैदान में होगी और उनका मुकाबला पिथौरागढ़ हरिकेंस से शाम 3 बजे पर होगा. वहीं देहरादून वॉरियर्स नैनिताल एसजी पाइपर्स के खिलाफ शाम 7:30 बजे पर अपनी किस्मत आजमाएंगे.

ये खबर भी पढ़ें : यूपीएल ओपनिंग सेरेमनी में मनोज तिवारी ने लगाये चार चांद, क्रिकेट को लेकर दिया खास संदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.