ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजे जा रहे निमंत्रण पत्र, 28 जनवरी को देहरादून में होगा शुभारंभ - UTTARAKHAND NATIONAL GAMES

धामी सरकार सभी राज्यों के खेल मंत्रियों और खेल सचिवों को भी राष्ट्रीय खेल देखने बुलाना चाहती है

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES
राष्ट्रीय खेलों के निमंत्रण भेजे जा रहे हैं (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2025, 9:01 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं. 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देहरादून पहुंचकर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. उत्तराखंड सरकार इस महा आयोजन की छाप पूरे देश में छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि देश के सभी राज्यों को निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है.

राष्ट्रीय खेलों का निमंत्रण पत्र: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भारत के सभी मुख्यमंत्रियों को इस महा आयोजन में शामिल होने का पत्र भेजा जा रहा है. राज्य सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय खेलों में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हों. इसके साथ ही सभी राज्यों के खेल मंत्री और खेल सचिवों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में पत्र लिखने के साथ ही पत्र भेजे जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया जा रहा आमंत्रित: सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार की तरफ से देश के सभी 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है. राज्य सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय खेलों में सभी की सहभागिता हो. सबसे बड़ी बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.

28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेल: लिहाजा, सरकार चाहती है कि देश के सभी राज्य इस बड़े पल के साक्षी बनें. ऐसे में राष्ट्रीय खेल सचिवालय के साथ सरकार की तमाम एजेंसियां भी इस महाकुंभ को सफल बनाने प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में सूबे की धामी सरकार भी इसे भव्य और सफल बनाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी को संपन्न होंगे.

ये भी पढ़ें:

देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं. 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देहरादून पहुंचकर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. उत्तराखंड सरकार इस महा आयोजन की छाप पूरे देश में छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि देश के सभी राज्यों को निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है.

राष्ट्रीय खेलों का निमंत्रण पत्र: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भारत के सभी मुख्यमंत्रियों को इस महा आयोजन में शामिल होने का पत्र भेजा जा रहा है. राज्य सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय खेलों में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हों. इसके साथ ही सभी राज्यों के खेल मंत्री और खेल सचिवों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में पत्र लिखने के साथ ही पत्र भेजे जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया जा रहा आमंत्रित: सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार की तरफ से देश के सभी 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है. राज्य सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय खेलों में सभी की सहभागिता हो. सबसे बड़ी बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.

28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेल: लिहाजा, सरकार चाहती है कि देश के सभी राज्य इस बड़े पल के साक्षी बनें. ऐसे में राष्ट्रीय खेल सचिवालय के साथ सरकार की तमाम एजेंसियां भी इस महाकुंभ को सफल बनाने प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में सूबे की धामी सरकार भी इसे भव्य और सफल बनाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी को संपन्न होंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.