देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं. 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देहरादून पहुंचकर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. उत्तराखंड सरकार इस महा आयोजन की छाप पूरे देश में छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि देश के सभी राज्यों को निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है.
राष्ट्रीय खेलों का निमंत्रण पत्र: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से भारत के सभी मुख्यमंत्रियों को इस महा आयोजन में शामिल होने का पत्र भेजा जा रहा है. राज्य सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय खेलों में देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हों. इसके साथ ही सभी राज्यों के खेल मंत्री और खेल सचिवों को भी निमंत्रण दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खेलों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में पत्र लिखने के साथ ही पत्र भेजे जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया जा रहा आमंत्रित: सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार की तरफ से देश के सभी 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है. राज्य सरकार चाहती है कि राष्ट्रीय खेलों में सभी की सहभागिता हो. सबसे बड़ी बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे.
28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेल: लिहाजा, सरकार चाहती है कि देश के सभी राज्य इस बड़े पल के साक्षी बनें. ऐसे में राष्ट्रीय खेल सचिवालय के साथ सरकार की तमाम एजेंसियां भी इस महाकुंभ को सफल बनाने प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में सूबे की धामी सरकार भी इसे भव्य और सफल बनाने की तैयारी कर रही है. उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेल 14 फरवरी को संपन्न होंगे.
ये भी पढ़ें:
- नेशनल गेम्स से पहले जीटीसीसी सदस्यों और शेफ डी मिशन की बैठक, पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
- उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स के लिए 4800 खिलाड़ी करा चुके रजिस्ट्रेशन, GMS पोर्टल को एक दिन के लिए और खोला गया
- पीएम मोदी करेंगे उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन, सीएम धामी के आग्रह को स्वीकारा
- उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का कैलेंडर जारी, एक क्लिक में जानें कौन सा इवेंट कब और कहां होगा
- नेशनल गेम्स के लिए वॉलीबॉल और हैंडबॉल को हरी झंडी, ताइक्वांडो पर फंसा पेंच
- स्पोर्ट्स लवर स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, नेशनल गेम्स के लिए ऑन द स्पॉट बुक कर सकेंगे टिकट, जानिए कैसे