ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप में क्या ये टीम बनेगी इंडिया के लिए खतरा, इस बड़ी टीम को चटा चुकी है धूल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

टी20 विश्व कप 2024 से पहले होम टीम ने अपने जबरदस्त खेल से सभी को अपना दीवाना बना दिया है. अब इस टीम से बाकी बड़ी टीमों को भी अब खतरा महसूस होने लगा है, क्योंकि इसने हाल ही में बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई है. पढ़िए पूरी खबर..

Indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत में अब कुछ ही समय बाकी हैं, इस महाकुंभ का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है. ऐसे में एक टीम है, जो बाकी सभी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है और वो टीम कोई ओर नहीं बल्कि होम टीम यूएसए है. यूएसए की टीम पिछले कुछ दिनों में अपने घर में जबरदस्त क्रिकेट खेला है और टी20 फॉर्मेट की मजबूत माने जाने वाली टीम बांग्लादेश को 3 मैचों की टी20 सीरीज में धूल चटा दी है.

यूएसए ने बांग्लादेश को दी टी20 सीरीज में मात
यूएसए ने पहले टी20 मैच में 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इस सीरीज के तीसरे मैच में यूएसए ने बांग्लादेश को 144 रनों को डिफेंड करते हुए 6 रनों जीत दिला दी. ऐसे में शाकिब उल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश को 3 मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय यूएसए 2-0 से आगे और सीरीज का अगला मैच 25 मई को खेला जाने वाला है. ये पहली बार है जब यूएसए की टीम ने किसी बड़ी टीम से सीरीज जीती है.

बाकी टीमों को होगा यूएसए से खतरा
यूएसए की टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उसने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों को भी बता दिया है कि वो अपने घर में कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में कोई भी टीम उसे हल्के में लेने की गलती ना करे. अब इस टीम के पास मौका होगा कि टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर ग्रुप स्टेज के अपने मैचों में जीत हासिल कर सुपर 8 में जगह बना सके. अगर ये टीम सुपर 8 में पहुंची है तो शायद इसका मुकाबला भारतीय टीम से भी हो सकता है. ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम यूएसए की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें : हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज फाइनल में पहुंचने के लिए होगी जंग, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत में अब कुछ ही समय बाकी हैं, इस महाकुंभ का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है. ऐसे में एक टीम है, जो बाकी सभी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है और वो टीम कोई ओर नहीं बल्कि होम टीम यूएसए है. यूएसए की टीम पिछले कुछ दिनों में अपने घर में जबरदस्त क्रिकेट खेला है और टी20 फॉर्मेट की मजबूत माने जाने वाली टीम बांग्लादेश को 3 मैचों की टी20 सीरीज में धूल चटा दी है.

यूएसए ने बांग्लादेश को दी टी20 सीरीज में मात
यूएसए ने पहले टी20 मैच में 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की थी. इस सीरीज के तीसरे मैच में यूएसए ने बांग्लादेश को 144 रनों को डिफेंड करते हुए 6 रनों जीत दिला दी. ऐसे में शाकिब उल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश को 3 मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. इस समय यूएसए 2-0 से आगे और सीरीज का अगला मैच 25 मई को खेला जाने वाला है. ये पहली बार है जब यूएसए की टीम ने किसी बड़ी टीम से सीरीज जीती है.

बाकी टीमों को होगा यूएसए से खतरा
यूएसए की टीम के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उसने टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली बाकी टीमों को भी बता दिया है कि वो अपने घर में कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में कोई भी टीम उसे हल्के में लेने की गलती ना करे. अब इस टीम के पास मौका होगा कि टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर ग्रुप स्टेज के अपने मैचों में जीत हासिल कर सुपर 8 में जगह बना सके. अगर ये टीम सुपर 8 में पहुंची है तो शायद इसका मुकाबला भारतीय टीम से भी हो सकता है. ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम यूएसए की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.

ये खबर भी पढ़ें : हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज फाइनल में पहुंचने के लिए होगी जंग, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.