नई दिल्ली : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पहले दौर में नीदरलैंड के टैलोन ग्रिक्सपूर से हारकर मौजूदा यूएस ओपन से बाहर हो गए. वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 73वें स्थान पर काबिज नागल को अपने से कहीं बेहतर 40वीं रैंक वाले खिलाड़ी से सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 7-6 से हार का सामना करना पड़ा.
US Open: Sumit Nagal knocked OUT in the opening round.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 27, 2024
WR 72 Sumit, who was the lone Indian contender in Singles, lost to WR 40 Tallon Griekspoor 1-6, 3-6, 6-7. #USOpen pic.twitter.com/Dtd5i0R12G
सुमित नागल यूएस ओपन से बाहर
शुरुआती सेट से ही डच खिलाड़ी ने मुकाबले पर पूरी तरह अपना दबदबा बनाया और कई बार नागल की सर्विस तोड़कर 6-1 से एकतरफा जीत दर्ज की. इसके बाद दूसरे सेट में नागल ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन यह ग्रीक्सपूर को हराने के लिए नाकाफी था, और डच खिलाड़ी ने इस सेट को 6-3 से अपने नाम किया.
Tallon Griekspoor bringing the hustle against Sumit Nagal! pic.twitter.com/RxmIznqhJx
— US Open Tennis (@usopen) August 27, 2024
नागल ने तीसरे सेट में अपना स्तर बढ़ाया और 7 प्वाइंट्स के टाई-ब्रेकर में दो सेट पॉइंट हासिल किए, जिससे वह जीत गए और मुकाबले में बने रहे. हालांकि, डच खिलाड़ी ने अंतर कम करने के लिए एक बेहतरीन ऐस लगाया और फिर शानदार तरीके से सेट अपने नाम किया.
नागल का खराब प्रदर्शन जारी
27 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी के लिए अब तक का सीजन बहुत खराब रहा है. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए और फ्रेंच ओपन और विंबलडन से पहले दौर से ही बाहर हो गए. पेरिस ओलंपिक में भी नागल ने निराशा किया और यहां भी वह पहले दौर से ही बाहर हो गए.
अब इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
बता दें कि, यूएस ओपन 2024 में भारत की उम्मीदें अभी भी जीवित हैं क्योंकि रोहन बोपन्ना, युकी भांबरी और एन श्रीराम बालाजी को अपने-अपने साथियों के साथ अभी मेंस डबल इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करनी है.