नई दिल्ली : यूपी टी20 लीग मंगलवार को मेरठ मारविक्स और कानपुर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में मेरठ ने जीशान अंसारी की शानदार गेंदबाजी और भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
इस जीत के साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की मेरठ ने 2 मैच जीतकर टूर्नामेंट में अच्छी स्थिति हासिल कर ली है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर को हासिल कर लिया. जीशान अंसारी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जीशान अंसारी ने मेरठ की तरफ से 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में 48 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज उवेश अहमद ने भी 24 गेंदों में 48 रन की पारी खेली. मेरठ की तरफ ,से स्वास्तिक चिकार 23 और माधव कौशिक 25 रन का ही योगदान दे पाए. वहीं, अक्षय दुबे 0 और ऋतुराज शर्मा ने 1 रन बनाया.
कानपुर की तरफ से आदर्श सिंह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 48 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 73 रन बनाए. कानपुर से ऋषभ ने दो विकेट लिए. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर को 10 रन के योग पर पहला झटका लगा, जब शोएब सिद्दीकी छह रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद आदर्श ने शौर्य के साथ मिलकर टीम के आंकड़े को 100 के पार पहुंचाया. शौर्य 27 रन के निजी योग पर विशाल चौधरी की गेंद ओवैस अहमद द्वारा लपके गये. इसके बाद कानपुर के विकेट गिरने लगे. यहां लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इस दौरान कानपुर के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने एक छोर संभालते हुए 48 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली.