ETV Bharat / sports

यूपी टी20 लीग के उद्घाटन में थिरके सितारे, कृति सेनन और आयुष्मान खुराना के साथ बादशाह ने बांधा समां - UP T20 League 2024

UP T20 League 2024 : बॉलीवुड स्टार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह ने लटको झटको के साथ यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 का आगाज किया. उद्घाटन समारोह में इन सभी सितारों ने जमकर रंग बिखेरा. पढ़िए पूरी खबर..

UP T20 League
यूपी टी20 लीग में जलवा बिखेरते सितारे (Jio Cinema Snaphot)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 6:42 AM IST

लखनऊ: यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 का रविवार को आगाज हो चुका है. लीग के उद्घाटन समारोह में पहले दिन लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह ने लटको झटको पर शानदार परफॉर्मेंस किया. इन स्टार ने अपनी शानदार प्रस्तुति दर्शकों का समां बांधा.

यूपी टी20 प्रीमियर लीग का हुआ धमाकेदार उद्घाटन
आयुष्मान खुराना ने यहां बद्री की दुल्हनिया फिल्म के गीत पर डांस किया. जबकि कृति सेनन ने बरेली की बर्फी और अपनी कुछ अन्य मशहूर गीतों पर डांस की प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया. बादशाह ने यूपीपीएल के थीम सांग को गाकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया. इसके बाद में शाम 8:15 बजे से यहां मुकाबला शुरू हुआ.

मेरठ मारविक्स ने बिखेरा जलवा
उदघाटन समारोह के बाद रिंकू सिंह की दमदार टीम मेरठ मावरिक्स ने अपना जलवा बिखेरा. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रांस की टीम 10वें ओवर में 46 रन पर चार विकेट खो चुकी थी. काशी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आ रही है. सात ओवर समाप्त होते होते टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. अलमास शौकत 22 रन और घनश्याम 8 बनाकर नॉट आउट थे. इसके साथ ही टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बना पाई.

भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स ने काशी की टीम को मात्र 9 ओवर में हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. मेरठ की तरफ से स्वास्तिक चिकारा ने शानदार पारी खेलते हुए धमाल मचा दिया. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन की आतिशी पारी खेली. स्वास्तिक के अलावा अक्षय दुबे ने 19 रन की पारी खेली. इसके साथ ही रिंकू की मेरठ मावरिक्स का जीत के साथ आगाज हुआ.

यह है पूरा कार्यक्रम
ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर है, जहां 9 सितंबर को लीग चरण के समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है. लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और एक दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग का 25 अगस्त से होगा आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा

लखनऊ: यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 का रविवार को आगाज हो चुका है. लीग के उद्घाटन समारोह में पहले दिन लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह ने लटको झटको पर शानदार परफॉर्मेंस किया. इन स्टार ने अपनी शानदार प्रस्तुति दर्शकों का समां बांधा.

यूपी टी20 प्रीमियर लीग का हुआ धमाकेदार उद्घाटन
आयुष्मान खुराना ने यहां बद्री की दुल्हनिया फिल्म के गीत पर डांस किया. जबकि कृति सेनन ने बरेली की बर्फी और अपनी कुछ अन्य मशहूर गीतों पर डांस की प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया. बादशाह ने यूपीपीएल के थीम सांग को गाकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया. इसके बाद में शाम 8:15 बजे से यहां मुकाबला शुरू हुआ.

मेरठ मारविक्स ने बिखेरा जलवा
उदघाटन समारोह के बाद रिंकू सिंह की दमदार टीम मेरठ मावरिक्स ने अपना जलवा बिखेरा. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रांस की टीम 10वें ओवर में 46 रन पर चार विकेट खो चुकी थी. काशी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आ रही है. सात ओवर समाप्त होते होते टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. अलमास शौकत 22 रन और घनश्याम 8 बनाकर नॉट आउट थे. इसके साथ ही टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बना पाई.

भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स ने काशी की टीम को मात्र 9 ओवर में हराकर मैच को अपने नाम कर लिया. मेरठ की तरफ से स्वास्तिक चिकारा ने शानदार पारी खेलते हुए धमाल मचा दिया. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 66 रन की आतिशी पारी खेली. स्वास्तिक के अलावा अक्षय दुबे ने 19 रन की पारी खेली. इसके साथ ही रिंकू की मेरठ मावरिक्स का जीत के साथ आगाज हुआ.

यह है पूरा कार्यक्रम
ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर है, जहां 9 सितंबर को लीग चरण के समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है. लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और एक दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग का 25 अगस्त से होगा आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.