ETV Bharat / sports

यूपी टी20 लीग का हुआ धमाकेदार आगाज, कृति सेनन, आयुष्यमान और बादशाह ने बिखेरा जलवा - UP T20 League 2024

UP T20 League 2024 : बॉलीवुड स्टार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह ने लटको झटको के साथ यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 का आगाज किया. उद्घाटन समारोह में इन सभी सितारों ने जमकर रंग बिखेरा. पढ़िए पूरी खबर..

Kriti Sanon Ayushmann Khurrana and Badshah
कृति सेनन, आयुष्यमान और बादशाह (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 25, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 10:51 PM IST

लखनऊ: यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 के पहले दिन लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह के लटको झटको के बाद यहां रिंकू सिंह की दमदार टीम मेरठ मावरिक्स ने अपना जलवा बिखेरा. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रांस की टीम 10वें ओवर में 46 रन पर चार विकेट खो चुकी थी. काशी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आ रही है. सात ओवर समाप्त होते होते टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. अलमास शौकत 22 रन और घनश्याम 8 बनाकर नॉट आउट थे.

यूपी टी20 प्रीमियर लीग का हुआ धमाकेदार उद्घाटन
आयुष्मान खुराना ने यहां बद्री की दुल्हनिया फिल्म के गीत पर डांस किया. जबकि कृति सेनन ने बरेली की बर्फी और अपनी कुछ अन्य मशहूर गीतों पर डांस की प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया. बादशाह ने यूपीपीएल के थीम सांग को गाकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया. इसके बाद में शाम 8:15 बजे से यहां मुकाबला शुरू हुआ.

भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स के सामने काशी रुद्रांस की टीम थी. काशी रुद्रांस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले 7 ओवर में ही 31 रन पर उनके चार खिलाड़ी आउट होकर पेवेलियन वापस चले गए थे. अब तक काशी की टीम ने चार विकेट खोक 46 रन का स्कोर बनाया था. अल्मास शौकत 22 और घनश्याम 8 रन बनाकर नॉट आउट थे.

यह है पूरा कार्यक्रम
ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर है, जहां 9 सितंबर को लीग चरण के समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है. लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और एक दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग का 25 अगस्त से होगा आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा

लखनऊ: यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 के पहले दिन लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह के लटको झटको के बाद यहां रिंकू सिंह की दमदार टीम मेरठ मावरिक्स ने अपना जलवा बिखेरा. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रांस की टीम 10वें ओवर में 46 रन पर चार विकेट खो चुकी थी. काशी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आ रही है. सात ओवर समाप्त होते होते टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. अलमास शौकत 22 रन और घनश्याम 8 बनाकर नॉट आउट थे.

यूपी टी20 प्रीमियर लीग का हुआ धमाकेदार उद्घाटन
आयुष्मान खुराना ने यहां बद्री की दुल्हनिया फिल्म के गीत पर डांस किया. जबकि कृति सेनन ने बरेली की बर्फी और अपनी कुछ अन्य मशहूर गीतों पर डांस की प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया. बादशाह ने यूपीपीएल के थीम सांग को गाकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया. इसके बाद में शाम 8:15 बजे से यहां मुकाबला शुरू हुआ.

भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स के सामने काशी रुद्रांस की टीम थी. काशी रुद्रांस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले 7 ओवर में ही 31 रन पर उनके चार खिलाड़ी आउट होकर पेवेलियन वापस चले गए थे. अब तक काशी की टीम ने चार विकेट खोक 46 रन का स्कोर बनाया था. अल्मास शौकत 22 और घनश्याम 8 रन बनाकर नॉट आउट थे.

यह है पूरा कार्यक्रम
ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर है, जहां 9 सितंबर को लीग चरण के समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है. लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और एक दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.

ये खबर भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग का 25 अगस्त से होगा आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा
Last Updated : Aug 25, 2024, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.