लखनऊ: यूपी टी20 प्रीमियर लीग 2024 के पहले दिन लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और बादशाह के लटको झटको के बाद यहां रिंकू सिंह की दमदार टीम मेरठ मावरिक्स ने अपना जलवा बिखेरा. पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रांस की टीम 10वें ओवर में 46 रन पर चार विकेट खो चुकी थी. काशी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आ रही है. सात ओवर समाप्त होते होते टीम के चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. अलमास शौकत 22 रन और घनश्याम 8 बनाकर नॉट आउट थे.
Legendary Suresh Raina & Rajeev Shukla unveiled the UP T20 league Trophy. 🏆 pic.twitter.com/m5MfRA9I0h
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 25, 2024
यूपी टी20 प्रीमियर लीग का हुआ धमाकेदार उद्घाटन
आयुष्मान खुराना ने यहां बद्री की दुल्हनिया फिल्म के गीत पर डांस किया. जबकि कृति सेनन ने बरेली की बर्फी और अपनी कुछ अन्य मशहूर गीतों पर डांस की प्रस्तुति करके दर्शकों का मन मोह लिया. बादशाह ने यूपीपीएल के थीम सांग को गाकर पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया. इसके बाद में शाम 8:15 बजे से यहां मुकाबला शुरू हुआ.
भारतीय टीम के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स के सामने काशी रुद्रांस की टीम थी. काशी रुद्रांस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले 7 ओवर में ही 31 रन पर उनके चार खिलाड़ी आउट होकर पेवेलियन वापस चले गए थे. अब तक काशी की टीम ने चार विकेट खोक 46 रन का स्कोर बनाया था. अल्मास शौकत 22 और घनश्याम 8 रन बनाकर नॉट आउट थे.
Maha Sangram ki shuruat ho chuki hai!
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 25, 2024
Watch live for free on @JioCinema and @Sports18! 📺 @UPCACricket #CricketKaMahaSangram #UPT20 #UPT20League #Cricket #KashiRudras #MeerutMavericks pic.twitter.com/VuY1to8vrU
यह है पूरा कार्यक्रम
ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर है, जहां 9 सितंबर को लीग चरण के समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है. लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और एक दिन को छोड़कर सभी दिन दो मैच होंगे.