लखनऊ : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भले ही उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के टिकट 49 रुपये की बहुत कम कीमतों में रखे गए हों मगर दर्शकों की इसमें नाम मात्र की रुचि नजर नहीं आ रही है. पहले दिन बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में भले ही थोड़ी भीड़ नजर आई हो. मगर आज जन्माष्टमी के दिन अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में दर्शकों के नाम पर बस इंतजाम में जुटे हुए लोग ही थे.
Sangram ka parinaam 💥 — Gorakhpur Lions swept the match’s victory!#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺 @UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/bpCe5no5kw
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 26, 2024
यहां सोमवार को खेले जा रहे पहले मैच में गोरखपुर लायंस के आर्यन जुआल ने शानदार शतक मारा. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और गोरखपुर के रहने वाले ध्रुव जुरेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 218 रन का स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की टीम 17 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम की ओर से अधिकांश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार नहीं कर पाए. आखिरकार नोएडा को गोरखपुर के खिलाफ 91 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
Aryan Juyal scored the first 1️⃣0️⃣0️⃣ of the season! What a performance! 🎉 #CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺 @UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/hLKlDZZFLE
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 26, 2024
इससे पहले नोएडा किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में अपना पहला विकेट भले ही गोरखपुर ने पहले ओवर में खो दिया हो. मगर इसके बाद उनकी बल्लेबाजी शानदार रही. टीम की ओर से आर्यन और ध्रुव जुरेल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला की मौजूदगी भी नोएडा के लिए कुछ खास असर नहीं दिखा सकी. यह बात अलग है कि पीयूष चावला ने अपने पहले ही ओवर में अभिषेक गोस्वामी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.
Piyush Chawla ki bowling bolti hai, wicket bhi leti hai! 🗣️#CricketKaMahaSangram — Watch live for free on @JioCinema and @Sports18. 📺 @UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UttarPradeshCricket pic.twitter.com/nimEOe9wVq
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 26, 2024
उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग जैसा जोश बिल्कुल भी लखनऊ में नजर नहीं आ रहा. पिछले साल जब कानपुर के ग्रीन पार्क में यह प्रतियोगिता खेली गई थी तो दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ रही थी. कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले ना होने की वजह से वहां लोगों ने इस लीग को बहुत पसंद किया था. मगर लखनऊ में इतनी भीड़ नहीं आई. इकाना स्टेडियम का दूसरे दिन एक-एक स्टैंड खाली नजर आ रहा था. केवल वही लोग मैदान में थे जो यहां के इंतजामों से जुड़े हुए थे. बाकी पूरे मैदान में केवल खाली कुर्सियों ही दिख रही थी.
- Captain.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2024
- Won the match by 91 runs.
- 70 runs with the bat.
LEADER DHRUV JUREL has started on a high in UP T20 league. 👊 pic.twitter.com/phRvnmhFB0
नोएडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उनका पहला विकेट गिर गया. मगर इसके बाद गोरखपुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार शानदार बल्लेबाजी चलती रही. टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 218 रन का स्कोर बना लिया. उनके केवल दो विकेट गिरे. आर्यन जुयाल ने 54 गेंद में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. वहीं, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद में 70 रन बनाए.
गोरखपुर की ओर से अंकित राजपूत ने 2 ओवर में 10 रन देकर दो, शिवम ने 4 ओवर में 24 रन देखकर 3 और यादव ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि सौरभ ने भी 3 ओवर में 19 रन देखकर दो विकेट झटके. नोएडा की ओर से शरीम टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 गेंद में 56 रनों की पारी खेली. हन्नान ने 24 और कप्तान नितीश राणा ने 20 रन का स्कोर बनाया.