ETV Bharat / sports

₹49 का टिकट, खाली स्टेडियम में गोरखपुर लायंस की आर्यन जुआल के शतक से दमदार जीत - UP T20 League 2024

UP T20 League 2024 : उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे मैच में गोरखपुर लायंस ने नोएडा किंग्स को 91 रनों से करारी शिकस्त दी. गोरखपुर की इस जीत के हीरो धाकड़ बल्लेबाज आर्यन जुआल रहे, जिन्होंने नाबाद शतक बनाया. पढे़ं पूरी खबर.

ARYAN JUYAL
आर्यन जुआल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 7:36 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भले ही उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के टिकट 49 रुपये की बहुत कम कीमतों में रखे गए हों मगर दर्शकों की इसमें नाम मात्र की रुचि नजर नहीं आ रही है. पहले दिन बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में भले ही थोड़ी भीड़ नजर आई हो. मगर आज जन्माष्टमी के दिन अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में दर्शकों के नाम पर बस इंतजाम में जुटे हुए लोग ही थे.

यहां सोमवार को खेले जा रहे पहले मैच में गोरखपुर लायंस के आर्यन जुआल ने शानदार शतक मारा. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और गोरखपुर के रहने वाले ध्रुव जुरेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 218 रन का स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की टीम 17 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम की ओर से अधिकांश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार नहीं कर पाए. आखिरकार नोएडा को गोरखपुर के खिलाफ 91 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले नोएडा किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में अपना पहला विकेट भले ही गोरखपुर ने पहले ओवर में खो दिया हो. मगर इसके बाद उनकी बल्लेबाजी शानदार रही. टीम की ओर से आर्यन और ध्रुव जुरेल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला की मौजूदगी भी नोएडा के लिए कुछ खास असर नहीं दिखा सकी. यह बात अलग है कि पीयूष चावला ने अपने पहले ही ओवर में अभिषेक गोस्वामी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग जैसा जोश बिल्कुल भी लखनऊ में नजर नहीं आ रहा. पिछले साल जब कानपुर के ग्रीन पार्क में यह प्रतियोगिता खेली गई थी तो दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ रही थी. कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले ना होने की वजह से वहां लोगों ने इस लीग को बहुत पसंद किया था. मगर लखनऊ में इतनी भीड़ नहीं आई. इकाना स्टेडियम का दूसरे दिन एक-एक स्टैंड खाली नजर आ रहा था. केवल वही लोग मैदान में थे जो यहां के इंतजामों से जुड़े हुए थे. बाकी पूरे मैदान में केवल खाली कुर्सियों ही दिख रही थी.

नोएडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उनका पहला विकेट गिर गया. मगर इसके बाद गोरखपुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार शानदार बल्लेबाजी चलती रही. टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 218 रन का स्कोर बना लिया. उनके केवल दो विकेट गिरे. आर्यन जुयाल ने 54 गेंद में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. वहीं, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद में 70 रन बनाए.

गोरखपुर की ओर से अंकित राजपूत ने 2 ओवर में 10 रन देकर दो, शिवम ने 4 ओवर में 24 रन देखकर 3 और यादव ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि सौरभ ने भी 3 ओवर में 19 रन देखकर दो विकेट झटके. नोएडा की ओर से शरीम टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 गेंद में 56 रनों की पारी खेली. हन्नान ने 24 और कप्तान नितीश राणा ने 20 रन का स्कोर बनाया.

ये भी पढे़ं :-

लखनऊ : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भले ही उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के टिकट 49 रुपये की बहुत कम कीमतों में रखे गए हों मगर दर्शकों की इसमें नाम मात्र की रुचि नजर नहीं आ रही है. पहले दिन बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में भले ही थोड़ी भीड़ नजर आई हो. मगर आज जन्माष्टमी के दिन अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में दर्शकों के नाम पर बस इंतजाम में जुटे हुए लोग ही थे.

यहां सोमवार को खेले जा रहे पहले मैच में गोरखपुर लायंस के आर्यन जुआल ने शानदार शतक मारा. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और गोरखपुर के रहने वाले ध्रुव जुरेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 218 रन का स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की टीम 17 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम की ओर से अधिकांश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार नहीं कर पाए. आखिरकार नोएडा को गोरखपुर के खिलाफ 91 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले नोएडा किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में अपना पहला विकेट भले ही गोरखपुर ने पहले ओवर में खो दिया हो. मगर इसके बाद उनकी बल्लेबाजी शानदार रही. टीम की ओर से आर्यन और ध्रुव जुरेल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला की मौजूदगी भी नोएडा के लिए कुछ खास असर नहीं दिखा सकी. यह बात अलग है कि पीयूष चावला ने अपने पहले ही ओवर में अभिषेक गोस्वामी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग जैसा जोश बिल्कुल भी लखनऊ में नजर नहीं आ रहा. पिछले साल जब कानपुर के ग्रीन पार्क में यह प्रतियोगिता खेली गई थी तो दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ रही थी. कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले ना होने की वजह से वहां लोगों ने इस लीग को बहुत पसंद किया था. मगर लखनऊ में इतनी भीड़ नहीं आई. इकाना स्टेडियम का दूसरे दिन एक-एक स्टैंड खाली नजर आ रहा था. केवल वही लोग मैदान में थे जो यहां के इंतजामों से जुड़े हुए थे. बाकी पूरे मैदान में केवल खाली कुर्सियों ही दिख रही थी.

नोएडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में उनका पहला विकेट गिर गया. मगर इसके बाद गोरखपुर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लगातार शानदार बल्लेबाजी चलती रही. टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 218 रन का स्कोर बना लिया. उनके केवल दो विकेट गिरे. आर्यन जुयाल ने 54 गेंद में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. वहीं, ध्रुव जुरेल ने 46 गेंद में 70 रन बनाए.

गोरखपुर की ओर से अंकित राजपूत ने 2 ओवर में 10 रन देकर दो, शिवम ने 4 ओवर में 24 रन देखकर 3 और यादव ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि सौरभ ने भी 3 ओवर में 19 रन देखकर दो विकेट झटके. नोएडा की ओर से शरीम टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 गेंद में 56 रनों की पारी खेली. हन्नान ने 24 और कप्तान नितीश राणा ने 20 रन का स्कोर बनाया.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.