नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली मनु भाकर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बड़ा इनाम मिला है. मनु को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 उनके बेहतरीन योगदान के लिए दिल्ली में सम्मानित किया और इस दौरान उन्हें पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये का चेक प्रदान किया हैं.
सोनोवाल ने की मनु भाकर की तारीफ
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, 'आज देश के लोग मनु भाकर पर गर्व महसूस कर रहे हैं. आने वाले भविष्य में वो देश के लिए कई और पदक जीतने जा रही हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. उनमें योग्यता, क्षमता, दूरदर्शिता, समर्पण, निष्ठा, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत करने का जुनून है. मुझे पूरा विश्वास है कि ईमानदारी और प्रतिबद्धता की भावना के साथ मनु बार-बार अपनी चमक बिखेरेंगी'.
#WATCH | Delhi | Union Minister Sarbananda Sonowal says, " today, the people of the nation feel proud of manu bhaker...in the near future, she is going to win many more medals for the country. no doubt about it! she has the ability, potential, vision, dedication, devotion,… pic.twitter.com/D5FyxvabNv
— ANI (@ANI) August 16, 2024
मनु भाकर के किया ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर व्यक्तिगत और 10 मीटर मिश्रित पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वो एक ओलंपिक में इवेंट एक ही इवेंट में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं. भाकर पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारतीय दल की महिला ध्वजवाहक होंगी.
उनके इस प्रदर्शन के बाद उनसे पीएम मोदी समेत, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया समेत कई नेता और राजनेता भी मिल चुके हैं. पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक के बाद एथलीटों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने मनुभ भाकर की जमकर तारीफ की है.