नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी ने पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की लगातार अपील पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह स्टंप के पीछे कबूतर की तरह उछलता है. उन्होंने कहा कि अपने सहयोगी को पाकिस्तान के विकेटकीपरों की अत्यधिक अपीलों से सावधान रहने की चेतावनी भी दी थी.
विकेटकीपरों को आमतौर पर स्टंप के पीछे से खेल का सबसे अच्छा नज़ारा देखने को मिलता है, इसलिए वे आमतौर पर पहल करते हैं और अपील करते हैं. जबकि एमएस धोनी जैसे विकेटकीपर आमतौर पर स्टंप के पीछे शांत रहते हैं, मोहम्मद रिजवान जैसे विकेटकीपर स्टंप के पीछे ज़्यादा सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा, रिजवान क्रिकेट जगत में अपनी लगातार अपीलों के लिए जाने जाते हैं.
रिजवान की अलीप पर अनिल का बड़ा बयान
यूट्यूब पर '2 स्लॉगर्स' पॉडकास्ट पर बोलते हुए चौधरी ने विकेटकीपरों को झूठी अपील करने से आगाह किया. चौधरी ने पॉडकास्ट में कहा, 'मैंने पिछले साल एशिया कप में उनसे (रिजवान) मुलाकात की थी. हर गेंद पर चिल्लाता रहता है. मैंने दूसरे अंपायर को भी बताया कि रिजवान क्या कर रहा है. एक पल ऐसा भी आया जब दूसरा अंपायर उनकी अपील मानने के करीब था, लेकिन अचानक उसे मेरे शब्द याद आ गए और उसने इसे ठुकरा दिया. क्या वह वही नहीं है जो लिपस्टिक जैसी कोई चीज लगाता है? वह कबूतर की तरह उछलता रहता है'.
उन्होंने आगे कहा, 'अच्छे अंपायर इस तरह की हरकतों को परखने में काफी समझदार होते हैं. जब अंपायर अच्छे होते हैं, तो ऐसे कीपर हार जाते हैं. इसलिए मेरी बात सुन रहे सभी कीपरों को पता होना चाहिए कि झूठी अपील करना काम नहीं करेगा. अन्यथा, वे सही फैसला करने के बावजूद खुद को हार का सामना करते हुए पा सकते हैं. यह तकनीक से प्रेरित युग है जहां आप स्क्रीन पर सब कुछ देख सकते हैं. ऐसी हरकतों से खुद का मजाक क्यों उड़ाया जाए'.
पाकिस्तान वर्तमान में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ रहा है. रिजवान ने इस मैच में शानदार शतक बनाया. मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान 94 रन से पीछे चल रहा है.