ETV Bharat / sports

डिविलियर्स बोले- क्रिकेट में भारत के पास अद्भुत गहराई है, अंडर-19 फाइनल मैच दिलचस्प होगा - अंडर19 विश्व कप फाइनल

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है. पढ़ें पूरी खबर.

ab de villiers and under-19 indian team
एबी डिविलियर्स और अंडर-19 भारतीय टीम
author img

By IANS

Published : Feb 9, 2024, 8:33 PM IST

जोहान्सबर्ग : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 11 फरवरी को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले पूर्व द.अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद अंडर-19 भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की.

भारत ने रिकॉर्ड छठे अंडर-19 विश्व कप खिताब की राह पर उदय सहारन की अगुवाई में प्रोटियाज़ को दो विकेट से हराकर नौवीं बार और लगातार पांचवीं बार शिखर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई.

अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम
अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ह्यूग वीबजेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया. भारत का सामना अब रविवार को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा.

आईएएनएस से विशेष बातचीत में डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की हार पर निराशा व्यक्त की, लेकिन सेमीफाइनल में जिस तरह से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की उसकी प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा, "हां, मैं अंडर19 विश्व कप पर नजर रख रहा हूं. दो करीबी सेमीफाइनल मैच थे. खासकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच बेहद रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट गिर चुके थे लेकिन वे वापसी करने में कामयाब रहे जैसा कि वे बड़े क्षणों में करते हैं'.

डिविलियर्स ने कहा, 'इसके अलावा भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच भी करीबी था. शुरुआती चार विकेट लेने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका दबाव बनाने में नाकाम रहा. भारत ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल जीता. इससे पता चलता है कि भारत के पास क्रिकेट में अद्भुत गहराई है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल दिलचस्प होगा'.

ये भी पढ़ें :-

जोहान्सबर्ग : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 11 फरवरी को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इससे पहले पूर्व द.अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने पहले सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद अंडर-19 भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की.

भारत ने रिकॉर्ड छठे अंडर-19 विश्व कप खिताब की राह पर उदय सहारन की अगुवाई में प्रोटियाज़ को दो विकेट से हराकर नौवीं बार और लगातार पांचवीं बार शिखर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई.

अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम
अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ह्यूग वीबजेन की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से हराया. भारत का सामना अब रविवार को खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से होगा.

आईएएनएस से विशेष बातचीत में डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका की हार पर निराशा व्यक्त की, लेकिन सेमीफाइनल में जिस तरह से भारतीय टीम ने जीत दर्ज की उसकी प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा, "हां, मैं अंडर19 विश्व कप पर नजर रख रहा हूं. दो करीबी सेमीफाइनल मैच थे. खासकर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मैच बेहद रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के नौ विकेट गिर चुके थे लेकिन वे वापसी करने में कामयाब रहे जैसा कि वे बड़े क्षणों में करते हैं'.

डिविलियर्स ने कहा, 'इसके अलावा भारत-दक्षिण अफ्रीका का मैच भी करीबी था. शुरुआती चार विकेट लेने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका दबाव बनाने में नाकाम रहा. भारत ने शानदार वापसी की और सेमीफाइनल जीता. इससे पता चलता है कि भारत के पास क्रिकेट में अद्भुत गहराई है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल दिलचस्प होगा'.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.