बासेल : भारत की महिला युगल की जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने अमेरिका की खिलाड़ी एनी शू और कैरी शू को हराकर स्विस ओपन 2024 के सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. आठवी रैंक की खिलाड़ी त्रिशा और गायत्री की जोड़ी ने अमेरिका की अपनी विरोधी जोड़ी के खिलाफ शुरुआत से ही दबाव बनाकर रखा.
पिछले सप्ताह यह जोड़ी आल इंग्लैंड ओपन के पहले दौर में बाहर हो गई थी. मंगलवार को इस भारतीय जोड़ी ने 39 मिनट में 21.15, 21.12 से जीत दर्ज की. दूसरी तरफ रुतपर्णा पाडा और स्वेकापर्णा पांडा की जोडी को इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ राउंड 32 में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अश्विनी भट और शिखा गौतम की जोड़ी को हांगकांग की युंग एंगा तिंग और युंग पुइ लाम ने 21.13, 16.21, 21.14 से हराया.
शिका गौतम और अश्विनि भट्ट ने एक घंटे 8 मिनट चले इस मुकाबले में लगातार संघर्ष किया. सिमरन सिंघी ओर रितिका ठाकेर को इंडोनिशया की त्रिया मायासारी और रिबका सुगिआर्तो ने 21 . 17, 21 . 7 से हराया. भारत की बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन बुधवार को अपना पहला मुकाबला खेलेंगे.