नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के चाहने वाले दुनिया भर पर मौजूद हैं. अगर फैंस से टीम इंडिया के फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा जाता है तो या तो वो कप्तान रोहित शर्मा का नाम लेते हैं या फिर स्टार बैटर विराट कोहली को अपना फेवरेट बताते हैं. अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने फेवरेट इंडियन बैटर का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अब तक आईपीएल में किस खिलाड़ी का विकेट लेना उनका पसंदीदा रहा है.
केएल राहुल फेवरेट इंडियन बैटर
राजस्थान रॉयल्स के 34 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के रोहित शर्मा या विराट कोहली पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर नहीं हैं. बोल्ट ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान दाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को अपना फेवरेट इंडियन बैटर बताया है. न्यूजीलैंड के इस धाकड़ गेंदबाज ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत में यह बड़ा खुलासा किया है.
आईपीएल में केएल राहुल vs ट्रेंट बोल्ट
आईपीएल में केएल राहुल ने ट्रेंट बोल्ट की 84 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रन ठोके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.61 और औसत 62 का रहा है. हालांकि, बोल्ट ने दो बार उन्हें आउट किया है. बता दें कि, केएल राहुल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बोल्ट की खूब पिटाई की है.
विराट कोहली का विकेट फेवरेट
ट्रेंट बोल्ट एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिनका सामना करने से दुनिया भर के बड़े से बड़े क्रिकेटर डरते हैं. बोल्ट अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को शुरुआती विकेट दिलाते हैं और कभी-कभी तो वह विपक्षी टीम के पूरे टॉप ऑर्डर को ही ध्वस्त कर देते हैं. अब बोल्ट ने आईपीएल के अपने फेवरेट विकेट का खुलासा किया है. बोल्ट ने अपनी फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत में कहा है कि विराट कोहली का विकेट उनका आईपीएल का अब तक का सबसे पसंदीदा विकेट है.
ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 2015 में आईपीएल डेब्यू किया था. वो अब तक 93 मैच में खेलते हुए 110 विकेट चटका चुके हैं. 18 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.27 का रहा है.