ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कोविड पॉजिटिव हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज - AUS vs WI Test

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कोविड पॉजिटिव पाया गया है. टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेलना है उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को ये बड़ा झटका लग गया है.

Travis Head
ट्रेविस हेड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोरोना हो गया है. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रेविस हेड ने की रिपोर्ट्स कोविड 19 पॉजिटिव आईं है. उनका टेस्ट किया गया था जिसके बाद अब वो कोविड की चपेट में आ गए हैं. ये ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका है. हेड ने पहले मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 134 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.81 का रहा था.

ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में पिछले काफी समय में अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में भी भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था. अब उनकी कोविड पॉजिटिव होने की खबरों ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है. अब वो इस घरेलू सीरीज में ठीक होकर कब तक वापसी करते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के इन मौजूदा बल्लेबाजों ने टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को कोरोना हो गया है. इसके बाद वो दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो ट्रेविस हेड ने की रिपोर्ट्स कोविड 19 पॉजिटिव आईं है. उनका टेस्ट किया गया था जिसके बाद अब वो कोविड की चपेट में आ गए हैं. ये ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए दूसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका है. हेड ने पहले मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 134 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.81 का रहा था.

ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट में पिछले काफी समय में अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में भी भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था. अब उनकी कोविड पॉजिटिव होने की खबरों ने उनके फैंस का दिल भी तोड़ दिया है. अब वो इस घरेलू सीरीज में ठीक होकर कब तक वापसी करते हैं ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

ये खबर भी पढ़ें : भारत और इंग्लैंड के इन मौजूदा बल्लेबाजों ने टेस्ट में एक-दूसरे के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
Last Updated : Jan 22, 2024, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.