नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शनिवार यानी 7 दिसंबर को एडिलेड ओवल में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शतक
ट्रेविस हेड अपने होम ग्राउंड एडिलेड ओवल पर कमाल की बल्लेबाजी की उन्होंने भारतीय गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया और मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी. हेड ने सिर्फ 111 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्होंने मिड-विकेट की ओर फ्लिक करके एक रन बनाया और अपने बल्ले से अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन करते हुए शतक का जश्न मनाया. इस मैच में उन्होंने 141 गेंदों में 17 चौके और 4 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली.
Adelaide has a new king 👑#AUSvIND pic.twitter.com/SeEaK9wRfe
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
हेड ने डे-नाइट मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड किया अपने नाम
इस प्रदर्शन ने उन्हें डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट में सबसे तेज शतक बनाने वाला खिलाड़ी बना दिया, उन्होंने होबार्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों में शतक बनाने का अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में अपने घरेलू मैदान पर 125 गेंदों में 100 रन बनाकर तीसरा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस सूची में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट और असद शफीक का नाम शामिल है.
इस शतक के साथ,अब उनके नाम डे-नाइट टेस्ट में तीन शतक हो गए हैं, जो उनके हमवतन मार्नस लाबुशेन से एक कम है, जो चार शतकों के साथ सूची में शीर्ष पर हैं.
Adelaide has a new king 👑#AUSvIND pic.twitter.com/SeEaK9wRfe
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक
- ट्रेविस हेड : गेंद - 111 बनाम भारत एडिलेड 2024
- ट्रेविस हेड : गेंद -112 बनाम इंग्लैंड होबार्ट 2022
- ट्रेविस हेड : गेंद -125 बनाम वेस्टइंडीज एडिलेड 2022
- जो रूट : गेंद -139 बनाम वेस्टइंडीज एजबेस्टन 2017
- असद शफीक : गेंद -140 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2016
यह ट्रेविस हेड का 51 टेस्ट मैचों में आठवां और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट शतक है. वह एडिलेड ओवल में तीन शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी बन गए.
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
- 4 - मार्नस लाबुशेन
- 3 - ट्रेविस हेड
- 2 - असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने