ETV Bharat / sports

थाईलैंड मास्टर्स टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अश्मिता और मिथुन ने बनाई जगह, श्रीकांत हुए बाहर - Mithun Manjunath

थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में अपने दूसरे राउंडर के मैच जीतकर अश्मिता चालिहा, मिथुन मंजूनाथ और ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने जगह बना ली है. इसके साथ भारत के सीनियर बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत व अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी हारकर बाहर हो गई है.

Thailand Masters
थाईलैंड मास्टर्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 2, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दूसरे राउंड में भी धमाल मचा दिया है. सुपर 16 की अग्निपरिक्षा पार कर भारत की ओर से अश्मिता चालिहा, मिथुन मंजूनाथ, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत व अश्विनी और तनीषा की जोड़ी को अपने ही हमवतन खिलाड़ियों से हार मिली है और टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो गया है.

अश्मिता ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
अश्मिता चालिहा ने धमाकेदार खेला का परिचय देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में चीन (ताइवान) के बैडमिंट प्लेयर पाई यू पो को हरा दिया. इस जीत के साथ ही अश्मिता ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. उन्होने पाई यू पो को 21-12, 15-21, 21-17 से हराकर थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

श्रीकांत को बाहर कर मिथुन ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
मिथुन मंजूनाथ ने थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने ही देश के सीनियर बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत को हरा दिया. इसके साथ ही मिथुन ने थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उनकी जीत से किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस मैच में मिथुन के जबरदस्त खेल का जबाव किदांबी नहीं दे पाए और मिथुन से 21-9, 13-21, 21-17 से हार गए. आपको बता दें कि ये मिथुन की श्रीकांत के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है.

महिला सिंग्लस में मालविका बंसोड़ थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में थाईलैंड की महिला बैडमिंटन प्लेयर बुसानन ओंगबामरुंगफान से हार गईं. इसके साथ ही मालविका का सफर खत्म हो गया है, जबकि बुसानन ओंगबामरुंगफान ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

महिला डबल्स में जॉली और गायत्री का धमाल
थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में महिला डबल्स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने दूसरे राउंड में जीत हासिल की है. इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों में महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होने अपनी हमवतन अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो को 21-15, 24-22 से सीधे सेटों में हरा दिया. इनके बीच हुआ पिछला मुकाबला अश्विनी और तनीषा ने जीता था.

ये खबर भी पढ़ें : थाईलैंड मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का दिखा जलवा, श्रीकांत, मंजूनाथ और अश्मिता ने अगले दौर में बनाई जगह

नई दिल्ली: थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दूसरे राउंड में भी धमाल मचा दिया है. सुपर 16 की अग्निपरिक्षा पार कर भारत की ओर से अश्मिता चालिहा, मिथुन मंजूनाथ, ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत व अश्विनी और तनीषा की जोड़ी को अपने ही हमवतन खिलाड़ियों से हार मिली है और टूर्नामेंट में उनका सफर खत्म हो गया है.

अश्मिता ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
अश्मिता चालिहा ने धमाकेदार खेला का परिचय देते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में चीन (ताइवान) के बैडमिंट प्लेयर पाई यू पो को हरा दिया. इस जीत के साथ ही अश्मिता ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. उन्होने पाई यू पो को 21-12, 15-21, 21-17 से हराकर थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है.

श्रीकांत को बाहर कर मिथुन ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
मिथुन मंजूनाथ ने थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने ही देश के सीनियर बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत को हरा दिया. इसके साथ ही मिथुन ने थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उनकी जीत से किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस मैच में मिथुन के जबरदस्त खेल का जबाव किदांबी नहीं दे पाए और मिथुन से 21-9, 13-21, 21-17 से हार गए. आपको बता दें कि ये मिथुन की श्रीकांत के खिलाफ यह लगातार दूसरी जीत है.

महिला सिंग्लस में मालविका बंसोड़ थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में थाईलैंड की महिला बैडमिंटन प्लेयर बुसानन ओंगबामरुंगफान से हार गईं. इसके साथ ही मालविका का सफर खत्म हो गया है, जबकि बुसानन ओंगबामरुंगफान ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

महिला डबल्स में जॉली और गायत्री का धमाल
थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे राउंड में महिला डबल्स में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने दूसरे राउंड में जीत हासिल की है. इसके साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों में महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होने अपनी हमवतन अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो को 21-15, 24-22 से सीधे सेटों में हरा दिया. इनके बीच हुआ पिछला मुकाबला अश्विनी और तनीषा ने जीता था.

ये खबर भी पढ़ें : थाईलैंड मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों का दिखा जलवा, श्रीकांत, मंजूनाथ और अश्मिता ने अगले दौर में बनाई जगह
Last Updated : Feb 2, 2024, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.