नई दिल्ली: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पीएम-11 के बीच खेले जाने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच भारत ने जीत लिया है. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने के लिए मिला. हालांकि इस मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया था. इसके बाद दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच 50-50 ओवर का मैच होना था, जिसे घटाकर अंत में 46-46 ओवर का कर दिया गया.
हर्षित राणा का प्रैक्टिस मैच में चला जादू
इस मैच में पहले भारतीय टीम ने गेंदबाजी की और पीएम इलेवन की टीम 43.2 ओवर में 240 रनों पर ऑल आउट कर दिया. भारत के लिए सबसे विकेट हर्षित राणा ने हासिल किए. उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की और 44 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा आकाश दीप में 2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को 1-1 विकेट इस अभ्यास मैच में हासिल हुआ. नीतीश कुमार रेड्डी ने भी 3 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
PM XI are all out for 240 runs.
— BCCI (@BCCI) December 1, 2024
Harshit Rana picks up four wickets, Akash Deep with two and Siraj, Prasidh, Washington and Jadeja pick a wicket each. pic.twitter.com/a2YxKXhn19
इसके बाद भारत के लिए पारी की शुरुआत एक बार फिर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की. इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और जायसवाल 45 रन बनाकर कैच आउट हो गए. राहुल 44 गेंदों में 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ड हो गए. इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल आए और 62 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए.
Just after the drinks break, Harshit Rana picks up two quick wickets.
— BCCI (@BCCI) December 1, 2024
PM XI are 131/4 pic.twitter.com/jnuHAnDEFU
भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने कप्तान रोहित शर्मा आए, रोहित 3 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी 32 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 42 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 36 गेंदों में 5 चौकों के साथ 42 रन और रविंद्र जडेजा ने 31 गेंदों में 3 चौकों के साथ 27 रन बनाए.
Shubman Gill gets to a fine half-century against the PM XI here at the Manuka Oval. pic.twitter.com/meSCctaiM6
— BCCI (@BCCI) December 1, 2024
भारत के लिए सरफराज खान ने 4 गेंदों में 1 रन बनाया. इस मैच में सरफराज खान ने भारत के लिए विकेटकीपिंग भी की है. भारतीय टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए. इसके साथ ही पीएम इलेवन को 5 विकेट से हरा दिया.
#TeamIndia openers, Yashasvi Jaiswal and KL Rahul have stitched a fine 50-run partnership between them in 13.1 overs. pic.twitter.com/TDIIVnu8Js
— BCCI (@BCCI) December 1, 2024
विराट और बुमराह ने नहीं खेला अभ्यास मैच
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर नहीं उतरे. उन्होंने इस अभ्यास मैच में बल्लेबाजी नहीं की है. इसके साथ ही टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी मैदान पर बॉलिंग या बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए. इस मैच में भारत के पर्थ मैच के कप्तान जसप्रीत बुमराह भी खेलने के लिए नहीं आए. इसके अलावा ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को भी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं आए. इस मैच से लगभग साफ हो गया है कि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवर में 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट किस टीम कॉम्बिनेशन के साथ खेलती हुई नजर आ सकती है.
ये खबर भी पढ़ें : क्या है रोहित शर्मा के बेटे का नाम, पत्नी रितिका ने किया खुलासा |