नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत 23 फरवरी यानि आज शाम 7 बजे से होने वाली हैं. डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए मंच पूरी तरह से सज चूका है. आज पहला मैच सीजन 1 की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है. इससे पहले डब्ल्यूपीएल 2024 का एंथम सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. डब्ल्यूपीएल के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एंथम सॉन्ग का वीडियो शेयर किया गया है, जिसके बोल हम से जमाना जमाने से नहीं हम हैं.
डब्ल्यूपीएल के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'टाटा डब्ल्यूपीएल के एंथम को बनाने में क्या हुआ इसकी एक झलक यहां दी गई है. ये कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप मिस करना चाहें'. डब्ल्यूपीएल का एंथम सॉन्स है 'हम से जमान, जमाने से न हम, कश्मीर से केरला बढ़ चले कदम, मैदान की ओर लगाकर पूरा जोर, बल्ला अब बोलेगा नहीं मचाएगा शोर, ये है मेरा क्रिकेट का क्वीनडम'.
आज शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है. इससे पहले स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह होगा. डब्ल्यूपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी की तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान समेत शाहिद कपूर, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत अन्य सभी स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस की रिहर्सल पूरी कर चुके हैं.
ये सभी कलाकर आज डब्ल्यूपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में धमाकेदार प्रस्तुति देने वाले हैं, जिसके कई वीडियो डब्ल्यूपीएल के पेज से शेयर किए गए हैं. शाहरुख खान अपनी रिहर्सल के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोडिग्ज समेत अन्य क्रिकेटर्स से मुलाकात करते हुए भी नजर आए. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.