ETV Bharat / sports

टाटा मुंबई मैराथन 2024 में धावकों ने किया शानदार प्रदर्शन, जानिए किसके सिर सजा ताज

टाटा मुंबई मैराथन 2024 को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मैराथन में धावकों ने कमाल का प्रदर्शन किया और जीत हासिल की है.

Tata Mumbai Marathon 2024
टाटा मुंबई मैराथन 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 21, 2024, 1:09 PM IST

मुंबई: टाटा मुंबई मैराथन के 19वें संस्करण की धमाकेदार शुरुआत हुई. ये एशिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय मैराथन टूर्नामेंट हैं, जिसमें लोग अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए नजर आते हैं. इस मैराथन में पूरा मुंबई शहर उमड़ पड़ा और शहर के कई युवाओं ने इस रेस में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया. ये मैराथन दौड़ माहिम से शुरू हुई और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर जाकर समाप्त हुई. इसके साथ ही एमएच हेले लेमी बेरहानु ने टाटा मुंबई मैराथन 2024 का मेंस टाइटल जीत लिया है.

इस मैराथन में सेना के जवानों ने 21 किमी हाफ मैराथन केटगरी में 3 रैंक हासिल की है. ये तीनों विजेता पुणे के आर्मी कैंप में कार्यरत हैं. इन्होंने अपने बेहतरीन खेल का परिचिय देते हुए पुणे का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में सावन बरवाल ने 21.097 किमी की दूरी 1 घंटा 5 मिनट 7 सेकेंड में तय कर पहला स्थान हासिल किया. तो वहीं किरण म्हात्रे ने इस दूरी को 1 घंटा 6 मिनट 23 सेकंड में हासिल कर लिया वो इस मैराथन रेस में दूसरे नंबर पर रहे.

इन दोनों के अलावा मोहन सैनी ने इस दूरी को दूरी 1 घंटा 6 मिनट 55 सेकंड में पूरा किया. इस मैराथन में सबसे ज्यादा समय लेने के चलते उन्हें तीसरा स्थान हासिल हुआ. टाटा मैराथन के 18वें संस्करण यानि पिछले साल किरण म्हात्रे ने इस रेस को जीता था. दिल्ली में आयोजित मैराथन में किरण ने समान दूरी 1 घंटे 5 मिनट में पूरी करके पहला स्थान हासिल किया था. इस बार उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है.

  • #WATCH | Maharashtra: Maharashtra CM Eknath Shinde witnessed the Tata Mumbai Marathon 2024, flagged off from Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT), Mumbai.

    (Earlier visuals) pic.twitter.com/J2biLrRoXa

    — ANI (@ANI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि टाटा मुंबई मैराथन के दौरान वहां पर 89 साल के लीजेंडरी गीतकार और लेखक गुलजार भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस मैराथन में भाग ले रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया. मैराथन में 59 हजार से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया. मुख्य मैराथन में 10 हजार 911 धावकों ने हिस्सा लिया. भारतीय मुख्य विजेता को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विजेता को 50,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें: रेजा ढिल्लों और नरूका ने भारत को 18वां और 19वां ओलंपिक कोटा दिलाया

मुंबई: टाटा मुंबई मैराथन के 19वें संस्करण की धमाकेदार शुरुआत हुई. ये एशिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय मैराथन टूर्नामेंट हैं, जिसमें लोग अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए नजर आते हैं. इस मैराथन में पूरा मुंबई शहर उमड़ पड़ा और शहर के कई युवाओं ने इस रेस में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया. ये मैराथन दौड़ माहिम से शुरू हुई और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर जाकर समाप्त हुई. इसके साथ ही एमएच हेले लेमी बेरहानु ने टाटा मुंबई मैराथन 2024 का मेंस टाइटल जीत लिया है.

इस मैराथन में सेना के जवानों ने 21 किमी हाफ मैराथन केटगरी में 3 रैंक हासिल की है. ये तीनों विजेता पुणे के आर्मी कैंप में कार्यरत हैं. इन्होंने अपने बेहतरीन खेल का परिचिय देते हुए पुणे का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में सावन बरवाल ने 21.097 किमी की दूरी 1 घंटा 5 मिनट 7 सेकेंड में तय कर पहला स्थान हासिल किया. तो वहीं किरण म्हात्रे ने इस दूरी को 1 घंटा 6 मिनट 23 सेकंड में हासिल कर लिया वो इस मैराथन रेस में दूसरे नंबर पर रहे.

इन दोनों के अलावा मोहन सैनी ने इस दूरी को दूरी 1 घंटा 6 मिनट 55 सेकंड में पूरा किया. इस मैराथन में सबसे ज्यादा समय लेने के चलते उन्हें तीसरा स्थान हासिल हुआ. टाटा मैराथन के 18वें संस्करण यानि पिछले साल किरण म्हात्रे ने इस रेस को जीता था. दिल्ली में आयोजित मैराथन में किरण ने समान दूरी 1 घंटे 5 मिनट में पूरी करके पहला स्थान हासिल किया था. इस बार उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है.

  • #WATCH | Maharashtra: Maharashtra CM Eknath Shinde witnessed the Tata Mumbai Marathon 2024, flagged off from Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT), Mumbai.

    (Earlier visuals) pic.twitter.com/J2biLrRoXa

    — ANI (@ANI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आपको बता दें कि टाटा मुंबई मैराथन के दौरान वहां पर 89 साल के लीजेंडरी गीतकार और लेखक गुलजार भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इस मैराथन में भाग ले रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया. मैराथन में 59 हजार से ज्यादा धावकों ने हिस्सा लिया. मुख्य मैराथन में 10 हजार 911 धावकों ने हिस्सा लिया. भारतीय मुख्य विजेता को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा, जबकि अंतर्राष्ट्रीय विजेता को 50,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें: रेजा ढिल्लों और नरूका ने भारत को 18वां और 19वां ओलंपिक कोटा दिलाया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.