ETV Bharat / sports

शीर्ष गोला फेंक खिलाड़ी तूर बोले, भारतीय एथलीट खुद को दुनिया के शीर्ष एथलीटों से कम नहीं समझते - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

भारत के शीर्ष गोला फेंक खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर ने कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और भारतीय एथलीट अपने आप को दुनिया के शीर्ष एथलीटों से कम नहीं समझते हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Tajinderpal Singh Toor
तजिंदरपाल सिंह तूर
author img

By PTI

Published : Apr 27, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 6:18 PM IST

बेंगलुरु : भारतीय के शीर्ष गोला फेंक खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से भारतीय खिलाड़ियों का 'विश्वास बढ़ा' है और वे खुद को 'शीर्ष वैश्विक एथलीटों से कम नहीं' समझते हैं.

दो बार के एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विनर तूर ने कहा कि चोपड़ा की उपलब्धि के बाद मानसिकता में आए बदलाव ने भारतीय एथलीटों को विश्वास दिलाया है कि वे पेरिस ओलंपिक में सिर्फ भाग लेने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लक्ष्य के साथ जा रहे हैं.

तजिंदरपाल सिंह तूर
तजिंदरपाल सिंह तूर

तूर ने शनिवार को यहां 'टीसीएस वर्ल्ड 10K बेंगलुरु' की पूर्व संध्या पर आयोजित एक पैनल चर्चा में कहा, 'टोक्यो ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक के बाद से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. हम में से हर कोई इसमें केवल भाग लेने के लिए नहीं जा रहा है. हम पदक जीतने की मानसिकता के साथ वहां जा रहे हैं'.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज मानसिकता में बदलाव आया है. हम अपने आप को विश्व के उन टॉप एथलीटों से कम नहीं समझते जिनके साथ हम प्रतिस्पर्धा करते हैं. विश्व चैंपियनशिप के नतीजों को देखें, हमारे पास नीरज और किशोर जेना पोडियम पर थे. हमारे पास डीपी मनु भी थे. वह इसी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे'.

बता दें कि इस चर्चा में 27 बार के आईबीएसएफ विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी, शीर्ष निशानेबाज तेजस कृष्ण प्रसाद, स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट और अर्जुन पुरस्कार विजेता अश्विनी नचप्पा भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें :-

बेंगलुरु : भारतीय के शीर्ष गोला फेंक खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर का मानना है कि टोक्यो ओलंपिक में विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से भारतीय खिलाड़ियों का 'विश्वास बढ़ा' है और वे खुद को 'शीर्ष वैश्विक एथलीटों से कम नहीं' समझते हैं.

दो बार के एशियन गेम्स गोल्ड मेडल विनर तूर ने कहा कि चोपड़ा की उपलब्धि के बाद मानसिकता में आए बदलाव ने भारतीय एथलीटों को विश्वास दिलाया है कि वे पेरिस ओलंपिक में सिर्फ भाग लेने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लक्ष्य के साथ जा रहे हैं.

तजिंदरपाल सिंह तूर
तजिंदरपाल सिंह तूर

तूर ने शनिवार को यहां 'टीसीएस वर्ल्ड 10K बेंगलुरु' की पूर्व संध्या पर आयोजित एक पैनल चर्चा में कहा, 'टोक्यो ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक के बाद से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. हम में से हर कोई इसमें केवल भाग लेने के लिए नहीं जा रहा है. हम पदक जीतने की मानसिकता के साथ वहां जा रहे हैं'.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आज मानसिकता में बदलाव आया है. हम अपने आप को विश्व के उन टॉप एथलीटों से कम नहीं समझते जिनके साथ हम प्रतिस्पर्धा करते हैं. विश्व चैंपियनशिप के नतीजों को देखें, हमारे पास नीरज और किशोर जेना पोडियम पर थे. हमारे पास डीपी मनु भी थे. वह इसी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे थे'.

बता दें कि इस चर्चा में 27 बार के आईबीएसएफ विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी, शीर्ष निशानेबाज तेजस कृष्ण प्रसाद, स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट और अर्जुन पुरस्कार विजेता अश्विनी नचप्पा भी शामिल थे.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Apr 27, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.