ETV Bharat / sports

युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया, रियाजत अली बने प्लेयर ऑफ द मैच - T20 World cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Uganda Beat PNG : टी20 विश्व कप 2024 के 9वें मुकाबले में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को चार विकेट से हरा दिया है. पीएनजी की यह लगातार दूसरी हार है. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World cup 2024
युगांडा की टीम जश्न मनाते हुए बाएं, रियाजत अली शाह दाएं (AP PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 8:31 AM IST

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 का 9वां मुकाबला ग्रुप सी की दो टीम पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) और युगांडा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में युगांडा ने पीएनजी को 3 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कम स्कोर वाला रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 77 रन ही बना पाई. जिसको युगांडा ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पापुआ न्यू गिनी की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रन हिरी हिरी ने बनाए. इसके अलावा कोई भी पीएनजी का बल्लेबाज इससे ज्यादा रन नहीं बना सका. बल्लेबाज लेगा सियाका और किप्लिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 12-12 रन बनाए. वहीं, युगांडा के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. जुमा कियागी ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 झटके.

78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा ने इस स्कोर को 18.2 ओवर में हासिल किया. हालांकि, इस स्कोर को हासिल करने में युगांडा को पसीने आ गए. युगांडा ने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया.

युगांडा की तरफ से रियाजत अली शाह ने 56 गेंदों में 33 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छ्क्का भी लगाया. इसके अलावा जुमा रियागी ने 13 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़ दें तो पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. पापुआ न्यू गिनी की इस विश्व कप में यह दूसरी हार है. वहीं, युगांडा को दूसरे मुकाबले में जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ नंबर-1 बने रोहित शर्मा, हासिल की बड़ी उपलब्धि

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 का 9वां मुकाबला ग्रुप सी की दो टीम पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) और युगांडा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में युगांडा ने पीएनजी को 3 विकेट से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कम स्कोर वाला रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 77 रन ही बना पाई. जिसको युगांडा ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पापुआ न्यू गिनी की तरफ से सबसे ज्यादा 15 रन हिरी हिरी ने बनाए. इसके अलावा कोई भी पीएनजी का बल्लेबाज इससे ज्यादा रन नहीं बना सका. बल्लेबाज लेगा सियाका और किप्लिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 12-12 रन बनाए. वहीं, युगांडा के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. जुमा कियागी ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 झटके.

78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा ने इस स्कोर को 18.2 ओवर में हासिल किया. हालांकि, इस स्कोर को हासिल करने में युगांडा को पसीने आ गए. युगांडा ने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया.

युगांडा की तरफ से रियाजत अली शाह ने 56 गेंदों में 33 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छ्क्का भी लगाया. इसके अलावा जुमा रियागी ने 13 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़ दें तो पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. पापुआ न्यू गिनी की इस विश्व कप में यह दूसरी हार है. वहीं, युगांडा को दूसरे मुकाबले में जीत हासिल हुई है.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ नंबर-1 बने रोहित शर्मा, हासिल की बड़ी उपलब्धि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.