नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया बारबडोस पहुंच चुकी है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदकर रोहित शर्मा एंड कंपनी गयाना से देर रात बारबाडोस पहुंच गई. अब टीम इंडिया को 29 जून (शनिवार) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम खेलना है.
बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया के बारबाडोस पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो के एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं. इसके बाद विराट कोहली और युजवेंद्र चहल एक साथ आते हुए नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Indian cricket team arrived in Barbados ahead of their T20 World Cup Final match against South Africa on 29 June pic.twitter.com/6QTaiu9aVT
— ANI (@ANI) June 28, 2024
इस वीडियो में आगे यशस्वी जायसवाल अकेले चलकर आते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ के सारे सदस्य टीम बस में जाते हुए देखे जा सकते हैं. यहां से बस खिलाड़ियों को उनके होटल लेकर गई. अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से महामुकाबले में भिड़ने और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुब, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल.