नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबलों में काफी रोमांच आ गया है. शुक्रवार को खेले गए साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैड मुकाबले में अफ्रीका ने इंंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अजेय अभियान जारी रखा है. हालांकि, आखिर में दक्षिण अफ्रीका ने हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारी के बावजूद धैर्य बनाए रखा और मुकाबला अपने नाम किया.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 का स्कोर बनाया. अफ्रीका की तरफ से विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 38 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेविड मिलर ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका. हेनरिक क्लासेन 8, रीजा हेनरिक्स 19, कप्तान एडम मार्करम 1, त्रिस्टान स्टब्स 12, मार्को जॉन्सन 0 रन बनाकर आउट हुए.
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 61 रन के स्कोर पर अपनी 4 विकेट खो बेठी. और उसे अंतिम नौ ओवरों में 101 रन की जरूरत थी. उसके बाद ब्रूक ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और लियाम लिविंगस्टोन के साथ पांचवें विकेट के लिए 42 गेंदों पर 78 रनों की शानदार साझेदारी की. जिन्होंने 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी थी. इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करने के लिए 18 गेंदों पर 25 रनों की जरूरत थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी तीन ओवरों में केवल 17 रन देकर रोमांचक जीत दर्ज की और ग्रुप 2 में शीर्ष पर पहुंच गया.
द. अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज और कैगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शानदार एनरिक नॉर्टजे और ओटनील बार्टमैन ने एक-एक विकेट लिया. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत की. इंग्लैंड का स्कोर पावर-प्ले में 41/1 पर था. उसके बाद टीम की स्थिति नाजुक हो गई.