नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जून (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम खेला जाने वाला है. इस मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करते हुए नजर आएंगे. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. तो इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम रिपोर्ट के अलावा दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.
Unbeaten South Africa 🇿🇦 takes on miraculous Afghanistan 🇦🇫 in the first #TerrificThursday match! 🏏
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 26, 2024
Only one team will make it to their first-ever final. Who are you rooting for? 🏆#SemiFinal1 | #SAvAFG | TOMORROW, 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/6aZEUHGqbh
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकेड़े
इन दोनों टीमों के बीच कुल 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों मैचों में अफ्रीकाई टीम ने बाजी मारी है. अब अफगानिस्तान इस सेमीफाइनल में जीत हासिल कर अपने आंकड़े ठीक करना चाहेगी.
Afghan players have entered the semis against all odds! 🙌
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 26, 2024
Let's hear what @rashidkhan_19, @MohammadNabi007 & @AzmatOmarzay feel about playing in the #T20WorldCup and what it means to the nation! 😍#SemiFinal1 | #SAvAFG | TOMORROW, 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/VaO8TF2StA
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर तेंज गेंदबाज नई गेंद के साथ और स्पिनर्स पुरानी गेंद का साथ विकेट हासिल करते हैं. यहां बल्लेबाज के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 135 और दूसरा पारी का औसत स्कोर 122 रन है.
#AidenMarkram, #QuintonDeKock, #HenrichKlaasen, #TabraizShamsi are all hungry for glory. 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 26, 2024
Will they lead South Africa to their first-ever T20 World Cup final?👀#SemiFinal1 | #SAvAFG | THU, JUN 27, 6 AM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/vNCGsNzlXV
मौसम रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफानल मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के लोकल समय के अनुसार में रात 8:30 बजे खेला जाएगा. इस दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना न के बराबर हैं. अगर इस मैच में बारिश होती है तो उस हालता में मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है.
#T20WorldCup Semi-Final | 🇿🇦🏏🇦🇫 #SAvAFG
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 25, 2024
⏰ Ready to ignite the passion in the match against Afghanistan, the Proteas have their eyes on the ultimate prize! 🏆🏏🇿🇦🌍
Get your T20 replica shirt on: https://t.co/kxbWFYFOsH#OutOfThisWorld #WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/oiCjZPhHEM
दोनों टीमों के अमह खिलाड़ी
इस मैच में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, राशिद खान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी अहम साबित हो सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर और रन स्कोर में शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन से रन बनाने की उम्मीद होगी तो वहीं, गेंद के साथ एनिरक नोर्टजे, कगिसो रबाडा और केशव महाराज से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.
All of us right now! 👊🤩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 25, 2024
Alhamdulillah, Ya Rab! 🙏#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/lquOntpnAJ
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.