ETV Bharat / sports

AFG vs SA: अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल-1 में होगी टक्कर, पिच रिपोर्ट के साथ जानें मौसम का हाल - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Afghanistan vs South Africa Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल-1 में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच जंग होने वाली है. इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों से जुड़ी हर छोड़ी बड़ी जानकारी के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

AFG vs SA Semi final 1
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (AP PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जून (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम खेला जाने वाला है. इस मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करते हुए नजर आएंगे. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. तो इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम रिपोर्ट के अलावा दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकेड़े
इन दोनों टीमों के बीच कुल 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों मैचों में अफ्रीकाई टीम ने बाजी मारी है. अब अफगानिस्तान इस सेमीफाइनल में जीत हासिल कर अपने आंकड़े ठीक करना चाहेगी.

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर तेंज गेंदबाज नई गेंद के साथ और स्पिनर्स पुरानी गेंद का साथ विकेट हासिल करते हैं. यहां बल्लेबाज के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 135 और दूसरा पारी का औसत स्कोर 122 रन है.

मौसम रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफानल मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के लोकल समय के अनुसार में रात 8:30 बजे खेला जाएगा. इस दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना न के बराबर हैं. अगर इस मैच में बारिश होती है तो उस हालता में मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है.

दोनों टीमों के अमह खिलाड़ी
इस मैच में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, राशिद खान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी अहम साबित हो सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर और रन स्कोर में शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन से रन बनाने की उम्मीद होगी तो वहीं, गेंद के साथ एनिरक नोर्टजे, कगिसो रबाडा और केशव महाराज से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश हुई तो सिर्फ 4 घंटे होगा इंतजार, उसके बाद यह टीम करेगी क्वालीफाई

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जून (गुरुवार) को भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम खेला जाने वाला है. इस मैच में अफगानिस्तान की कप्तानी राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी एडम मार्कराम करते हुए नजर आएंगे. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. तो इस मैच से पहले हम आपको पिच और मौसम रिपोर्ट के अलावा दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकेड़े
इन दोनों टीमों के बीच कुल 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों मैचों में अफ्रीकाई टीम ने बाजी मारी है. अब अफगानिस्तान इस सेमीफाइनल में जीत हासिल कर अपने आंकड़े ठीक करना चाहेगी.

ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर तेंज गेंदबाज नई गेंद के साथ और स्पिनर्स पुरानी गेंद का साथ विकेट हासिल करते हैं. यहां बल्लेबाज के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 135 और दूसरा पारी का औसत स्कोर 122 रन है.

मौसम रिपोर्ट
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफानल मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के लोकल समय के अनुसार में रात 8:30 बजे खेला जाएगा. इस दौरान बारिश की संभावना बहुत कम है. वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना न के बराबर हैं. अगर इस मैच में बारिश होती है तो उस हालता में मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है.

दोनों टीमों के अमह खिलाड़ी
इस मैच में अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, राशिद खान, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी अहम साबित हो सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर और रन स्कोर में शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका को क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन से रन बनाने की उम्मीद होगी तो वहीं, गेंद के साथ एनिरक नोर्टजे, कगिसो रबाडा और केशव महाराज से विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.

अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नजीबुल्लाह जादरान

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.

यह भी पढ़ें : भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश हुई तो सिर्फ 4 घंटे होगा इंतजार, उसके बाद यह टीम करेगी क्वालीफाई
Last Updated : Jun 26, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.