नई दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फेंस में रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक को करारा जवाब दिया है. जब उनसे बॉल टैंपरिंग के आरोप पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा इंजमाम को खुले दिमाग से सोचने की बात कही है.
Rohit Sharma on Inzamam Ul Haq's reverse swing allegations:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2024
" it's hot here and dry pitches. if it won't reverse swing here, where will it be? we aren't playing in england or south africa". (sports tak). pic.twitter.com/bUd93xFt9f
भारतीय कप्तान ने छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज कर दिया. जब उनसे इन आरोंपो पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'अब मैं इस बारे में क्या कहूं? आप इतनी तेज धूप में खेल रहे हैं, विकेट इतना सूखा है, गेंद अपने आप रिवर्स हो जाती है. यह सभी टीमों के लिए हो रहा है, सिर्फ हमारी टीम के लिए नहीं. सभी टीमें रिवर्स स्विंग कर रही हैं'.
इसके बाद रोहित शर्मा ने आगे कहा कि 'कभी-कभी, अपने दिमाग को खोलना महत्वपूर्ण होता है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि आप किन परिस्थितियों में खेल रहे हैं. मैच इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं हो रहा है. मैं यही कहूंगा.
बता दें, इंजमाम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के 15वें ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह द्वारा गेंद को रिवर्स स्विंग कराने पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया था. उनको इस बात का यकीन नहीं हुआ था कि 16वें ओवर में गेंद स्विंग हो सकती है. इंजमाम ने पाकिस्तानी समाचार चैनल पर कहा था कि, 'अर्शदीप सिंह जब 15वां ओवर फेंक रहे थे, तो गेंद रिवर्स हो रही थी. अंपायरों को इन चीजों को पहचानने के लिए अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए...
इंजमाम ने आगे कहा था, अगर पाकिस्तानी गेंदबाज गेंद को रिवर्स स्विंग कर रहे होते तो यह एक बड़ा मुद्दा होता. हम रिवर्स स्विंग को अच्छी तरह से जानते हैं और अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर गेंद को रिवर्स करना शुरू कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि पहले कुछ गंभीर काम किया गया था.
भारतीय टीम आज गुरुवार को शाम 8 बजे गुयाना नेशनल स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड से खेलेगा. इस मुकाबले में बारिश की 51 प्रतिशत के आसपास संभावना है.