डलास: पाकिस्तान को गुरूवार को होम टीम यूएसए के हाथों सुपर ओवर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, इस हार के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम अपनी गलती मामने की जगह परिस्थितियों पर हार का ठिकरा फोड़ दिया है. बाबर ने कहा कि वे परिस्थितियों का आकलन करने में विफल रहे और बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन नहीं कर पाए.
बता दें अपने पहले ग्रुप ए मैच में खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की टीम को यूएसए के नए खिलाड़ियों ने सुपर ओवर में हरा दिया. बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए और फिर अमेरिका की टीम ने 3 विकेट पर 159 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में खींच लिया. सुपर ओवर में पाकिस्तान ने 18 रन दिए, जबकि अमेरिका ने 13 रन देकर शानदार जीत दर्ज कर ली.
बाबर ने बताई हार की वजह
इस हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बाबर आजम ने कहा, 'बल्लेबाजी करते हुए पहले 6 ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. लगातार दो विकेट गिरने से आप हमेशा बैकफुट पर आ जाते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर आपको आगे बढ़कर साझेदारी बनाने की जरूरत होती है. हम पहले 6 ओवरों में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमारे स्पिनरों ने भी बीच के ओवरों में विकेट नहीं लिए, इसलिए इन चीजों ने हमें नुकसान पहुंचाया'.
बाबर ने आगे कहा, 'बहुत मुश्किल, इसका पूरा श्रेय यूएसए को जाता है, उन्होंने तीनों विभागों में हमसे बेहतर खेला. पिच में थोड़ी नमी थी, यह दो-तरफ़ा भी थी. एक पेशेवर के तौर पर आपको परिस्थितियों का आकलन करने की जरूरत होती है. हमें पता था कि हम 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए खेल में हैं, बस एक साझेदारी की जरूरत थी, जो नहीं हो पाई. विश्व कप में खेलते हुए आपको हर साल ऐसा करने का मौका नहीं मिलता, हम हर एक गेंद पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध थे'.
बाबर के बयान से साफ तौर पर पता लगाया गया जा सकता है कि वो पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही बाबर ने अपने तेज गेंदबाजों की तरफ भी निशाना साधा है.
ये खबर भी पढ़ें : यूएसए ने पाकिस्तान को रोमांचक सुपर ओवर में रौंदकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत |