नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए मिला, जहां लो स्कोरिंग मैच में नेपाल 1 रन से हार गया. इसके साथ ही नेपाल दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी और मजबूत टीम को हराकर जो इतिहास रच सकता था, वो नहीं कर पाया. इस हार के साथ ही नेपाल के हजारों फैंस का दिल टूट गया. नेपाल के फैंस के साथ-साथ टीम के खिलाड़ी भी इस हार के दौरान कैमरे में रोते हुए कैद हुए.
नेपाल की हार से भावुक हुए फैंस
नेपाल की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई इस हार के बाद सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब उमड़ आया है. फैंस के सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. नेपाल क्रिकेट टीम के फैंस उसे खूब सपोर्ट करते हैं और इस हार के बाद वो काफी निराश और मायूस नजर आए. इस हार के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर ने भी नेपाल की टीम की तारीफ की है.
इरफान पठान ने बोली बड़ी बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'नेपाल ने कई चरणों में अच्छा क्रिकेट खेला है. भविष्य में एक मजबूत टीम बनने के लिए उनके पास वह सब कुछ है जो चाहिए. दुनिया में सबसे ज़्यादा जुनूनी प्रशंसकों के साथ, मुझे उम्मीद है कि वे काफ़ी आगे बढ़ेंगे'. पठान का ये पोस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली 1 रनों की निराशाजनक हार के बाद आया है.
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन बनाए और 1 रन से मैच हार गई.