नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 का तीसरा मुकाबला ओमान और नामीबिया के बीच खेला गया. इस मैच के नतीजा सुपर ओवर से निकला जहां, नामीबिया ने ओमान को 12 रन से हरा दिया. वहीं, नामीबिया ने टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है. नामीबिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विसे के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने 19.4 ओवर में ऑल आउट हो गई. ओमान ने नामीबिया को 110 रनों का लक्ष्य दिया. ओमान की तरफ से खालिद कायल ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इसके अलावा जीशान मकसूद 22 और अयान खान ने 15 रन बनाए.
-
Delivering in all facets of the game 👏
— ICC (@ICC) June 3, 2024
The Namibia talisman, David Wiese, takes home the @aramco POTM after his heroic effort led his side to victory over Oman 🎖️#T20WorldCup #NAMvOMA pic.twitter.com/0mbPjRLaa8
ओमान के 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और ज्यादातर बल्लेबाजों ने 100 से भी कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. नामीबिया भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 109 रन बना पाई. इसके बाद मैच के नतीजा सुपर ओवर से निकाला गया. नामीबिया की तरफ से निकोलस डेविड ने 31 गेंदों में 24 और जैक फ्रेंकलिन ने 48 गेंदों में 45 रन बनाए.
कैसा रहा सुपर ओवर का हाल-
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 21 रन का स्कोर खड़ा किया. ओमान की तरफ से बिलाल खान पहला ओवर लेकर आए. उनके ओवर की पहली गेंद पर डेविड विसे ने चौका दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. उसके बाद 2 गेंदों पर 3 रन आए और आखिरी दो गेंदों पर 2 चौके लगे.
इसके बाद ओमान 21 रन के जवाब में 10 रन ही बना सका. वाइज ने शानदार ओवर डालते हुए तीसरी गेंद पर विकेट लिया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.