नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप B की टीम नामीबिया का सफर खत्म हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला उनका आखिरी मैच था. नामीबिया के इस सफर के साथ ही उनके स्टार ऑलराउंडर डेविड विसे ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. डेविड विसे नामीबिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते थे.
आखिरी मैच में बनाए 27
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में विसे ने 12 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला पाए. गेंदबाजी में भी विसे ने 2 ओवर डाले जिसमें उनके हाथ एक विकेट लगा.
अफ्रीका के लिए भी खेल चुके हैं क्रिकेट
डेविड विसे नामीबिया से पहले साउथ अफ्रीका के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं. वीसे ने साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वह 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी शामिल थे. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना छोड़ दिया और साल 2021 में नामीबिया के लिए अपना डेब्यू किया था.
डेविड विसे के आंकड़े
डेविड विसे के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 15 मैच की 15 पारियों में 25.38 की औसत और 89.43 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतक बनाया. विसे का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में वह 15 मैच में 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे.
विसे के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 54 मैच की 40 पारियों में 24 की औसत और 127.86 की स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 66 रन रहा है. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 54 मैच में 22.01 की औसत और 7.19 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए.