नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ गेंद से छेड़छाड़ का अजीबोगरीब आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल किया कि वह लक्ष्य का बचाव करते हुए 16वें ओवर में गेंद को रिवर्स स्विंग कैसे कर पाए. अर्शदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप सुपर आठ मुकाबले में 37 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जिसके बाद मैच का रुख बदल गया था.
Inzamam Ul Haq said, " arshdeep singh's balls were swinging, something was done to the ball by india". pic.twitter.com/63m1YoW7RE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2024
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को यह बात स्वीकार नहीं हो रही है कि 16वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने स्विंग कैसे करा दी. पाकिस्तान के एक समाचार चैनल पर टॉक शो के दौरान उन्होंने कहा, 15वें 16वें ओवर में गेंद रिवर्स हो रही थी, अंपायरों को इन सब चीजों को पहचानने के लिए अपनी आंखें खुली रखना चाहिए.
उसी टॉक शो में इंजमाम के पूर्व साथी सलीम मलिक ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) पर कुछ विशिष्ट टीमों की बात आने पर अपनी आंखें बंद रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मैं हमेशा यह कहता हूं, जब कुछ टीमों की बात आती है तो आंखें बंद रखी जाती हैं, और भारत उन टीमों में से एक है. मुझे याद है जिम्बाब्वे में, जब वसीम अकरम गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने गेंद को गीला कर दिया, और हम सभी इस पर हैरान थे, और जब मैंने जाकर शिकायत की तो मुझ पर भारी जुर्माना लगाया गया.
मौजूदा टी20 विश्व कप के दौरान, अर्शदीप 11.86 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट से छह मैचों में 15 विकेट लेकर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 4/9 हैं और वह अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी के साथ प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बराबरी पर हैं.
इंजमाम ने यह भी कहा कि अगर किसी पाकिस्तानी गेंदबाज ने इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग पकड़ ली होती तो काफी शोर मच जाता. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान गेंद पर कुछ न कुछ काम किया गया. अगर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इस समय गेंद को रिवर्स स्विंग कर रहे होते तो यह एक बड़ा मुद्दा होता शोर मचा दिया जाता. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी रिवर्स स्विंग को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और अगर अर्शदीप 15वें (16वें) ओवर में आकर गेंद को रिवर्स करना शुरू कर देते हैं, तो इसका मतलब है कि पहले गेंद के साथ छेड़छाड़ की है.
बांग्लादेश की अफगानिस्तान से हार के बाद, ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया, उसे सिर्फ एक जीत मिली और सुपर आठ में दो हार का सामना करना पड़ा, जिसमें एक अफगानिस्तान से भी थी.